Jhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Shocked Thrown Out Sidhharth House Star Plus Serial Latest Update अर्शी को लगा झटका, सिद्धार्थ ने उसे घर से बाहर निकाला, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Shocked Thrown Out Sidhharth House Star Plus Serial Latest Update

अर्शी को लगा झटका, सिद्धार्थ ने उसे घर से बाहर निकाला

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अब चार साल का लीप आनेवाला है। झनक, अनिरुद्ध और अर्शी की पूरी लाइफ बदलने वाली है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
अर्शी को लगा झटका, सिद्धार्थ ने उसे घर से बाहर निकाला

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब तक आपने देखा कि अर्शी की घटिया चाल की वजह से झनक और अनिरुद्ध की शादी नहीं हो पाई है। झनक बोस हाउस को छोड़कर चली गई है। वो किसी अनजान शहर जाने की तैयारी में है। झनक के जीवन में तबाही लाने के बाद अर्शी को खुद बड़ा झटका लगेगा। वो जब अनिरुद्ध के घर से वापस जा रही होगी तो सिद्धार्थ से शादी के सपने के बारे में सोच रही होगी। हालांकि, सिद्धार्थ के घर पर जाकर अर्शी को जोरदार झटका लगेगा।

अर्शी की सिद्धार्थ के घर में नहीं एंट्री

अर्शी जब सिद्धार्थ के घर पहुंचेगी तो पहले तो कोई दरवाजा नहीं खोलेगा, लेकिन उसके बार-बार डोरबेल बजाने के बाद सिद्धार्थ का एक नौकर आकर दरवाजा खोलेगा। वो जैसे ही दरवाजा खोलेगा, अर्शी उसे दरवाजे से हटने के लिए कहेगी। वो कहेगा कि वो अंदर नहीं आ सकती है। अर्शी को कुछ समझ नहीं आएगा, वो उससे पूछेगी कि वो क्या कह रहा है। 

सिद्धार्थ ने दिया अर्शी को धोखा

इसके बाद, वो कहेगा कि सिद्धार्थ ने उससे कहा कि कोई भी उनकी इजाजत के बिना घर में नहीं आएगा। वो नौकर अर्शी के मुंह पर दरवाजा बंद कर के चला जाता है। अर्शी को ये देखकर तगड़ा झटका लगेगा। इधर सिद्धार्थ किसी लड़की के साथ गाड़ी में घूम रहा होगा। वो अर्शी के बारे में बात करते हुए कहेगा कि उसने किसी लड़की की मदद की थी और वो लड़की उसके गले पड़ गई है। 

बस स्टॉप पहुंची झनक

झनक बस स्टॉप पर फिर से एक बार उस महिला से टकराएगी जो अनिरुद्ध और अर्शी का बच्चा लेकर अस्पताल से गई थी। वो महिला बताएगी कि उसके पति ने उसका साथ छोड़ दिया है। झनक उससे कई सवाल-जवाब करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध को झनक उसका बच्चा वापस दिला पाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।