Celebration Turns Tragic 14-Year-Old Girl Dies in Festive Gunfire Incident सुपौल : हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्ची की मौत, मातम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCelebration Turns Tragic 14-Year-Old Girl Dies in Festive Gunfire Incident

सुपौल : हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्ची की मौत, मातम

सुपौल के चिलौनी उत्तर पंचायत के तीन टोलिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 14 वर्षीय बबीता कुमारी घायल हो गई। इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्ची की मौत, मातम

सुपौल। वरीय संवाददाता प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत के तीन टोलिया गांव में हर्ष फायरिंग में एक 14 वर्षीय बच्ची बबीता कुमारी जख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिमराही में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात चिलौनी उत्तर पंचायत के तीन टोलिया गांव में चल रहे एक शादी समारोह में वरमाला के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इसी क्रम में स्टेज पर खड़ी 14 वर्षीय बच्ची बबीता कुमारी को गोली लगने से जख्मी होकर जमीन पर गिर गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। हर्ष फायरिंग में गोली लगने की बात कही जा रही है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शादी के रंग में भंग बना हर्ष फायरिंग

शादी में हर्ष फायरिंग होना आम बात हो गई है। जिस कारण आए दिन हर्ष फायरिंग में किसी न किसी तरह की घटना सामने आती रहती है। शुक्रवार की रात हर्ष फायरिंग में जहां एक तरफ गोली लगने से शादी की शहनाई की धुन की जगह मातम पसर गया। वहीं शादी समारोह में दोनों पक्षों के परिजनों के आसूं थम नहीं रहे हैं। आसपास के घरों का चूल्हा ठप पड़ गया है। हर कोई घटना से आहत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।