पुस्तकों से बड़ा नहीं हो सकता दूसरा बड़ा कोई उपहार: प्राचार्य
मोतिहारी के केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को पुस्तक उपहार और छात्र परिषद गठन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वरिष्ठ छात्रों ने कनिष्ठ छात्रों को पुस्तकें भेंट कीं, जिससे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया गया।...

मोतिहारी,नप्रि। केन्द्रीय वद्यिालय मोतिहारी में पुस्तक उपहार व वद्यिार्थी परिषद के गठन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को केन्द्रीय वद्यिालय मोतिहारी में केन्द्रीय वद्यिालय संगठन (मुख्यालय) नर्दिेशित पुस्तक उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुस्तक उपहार के अंतर्गत कनीय कक्षा के छात्र-छात्राओं को उनके पूर्ववर्ती कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वाय पुस्तकें भेंट की जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर प्राचार्य बी राम के द्वारा माल्यार्पण, वरष्ठि शक्षिकिा शांतला सिंह, अन्य शक्षिकों व बच्चों के पुष्पार्पण से हुई। वद्यिालय के सीनियर कक्षा के 20 छात्र-छात्राओं सम्मी, सलोनी प्रिया, स्वीटी सलोनी राज, अभिषेक, रौनक, नमन, परी, इन्द्रमणि, अभज्ञिा, उत्कर्ष, आर्यन, अफगाना, विराट, शिवांशु, पल्लवी, सद्धिक्षिा इत्यादि ने अपने कनष्ठि कक्षा के छात्र-छात्राओं अंशिका, कौशिकी, सृष्टी, आशुतोष, आदर्श, रवि, कार्तिक कपिल, गरिमा, स्पर्श, आयुषी, तमीम, करन, मौसम, आयुषी गौतम इत्यादि को पुस्तकें भेंट कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया | पुस्तक भेंट करने वाले छात्र-छात्राओं को वद्यिालय की तरफ से प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वद्यिालय की वरष्ठि शक्षिकिा शांतला सिंह ने कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को पुस्तकों को सही रख रखाव करने का संदेश दिया। प्राचार्य बी राम ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में सदभाव एवं आपसी प्रेम की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को उपहार स्वरूप कुछ देना तो पुस्तकों से बड़ा उपहार कुछ भी नहीं हो सकता। पुस्तकों के उपहार के माध्यम से हम ज्ञान का भी उपहार दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष रत्नेश कुमार के नेतृत्व में हुआ । वद्यिालय में वद्यिार्थी परिषद का गठन कर परिषद के सभी सदस्यों को उनके जम्मिेदारियों से अवगत कराया गया। बच्चों ने शपथ के माध्यम से अपनी जम्मिेदारियों के प्रति सदैव कर्तव्यनष्ठि रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बच्चों को सम्मान पट्टिका व बैज प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।