मेधावियों को किया सम्मानित
Raebareli News - शिवगढ़ के दारिया इंटर कॉलेज सेंहगो में बोर्ड परीक्षा में टापर्स को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में सोनाली ने 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, जबकि इंटर में आदित्य पटेल ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त...

शिवगढ़। श्रीमती राम दुलारी तालुके दारिया इंटर कॉलेज सेंहगो में बोर्ड परीक्षा में टापर्स को सम्मानित किया गया। जिसमे हाई स्कूल में सोनाली 90.8 प्रतिशत अंकों पाकर विद्यालय टाप रहे। इसी के साथ रोहन पटेल 87.50 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान और आरुषि पटेल 87.33 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं इंटर में आदित्य पटेल ने 83 प्रतिशत पाकर विद्यालय टाप किया। जबकि आर्यन पटेल 82.40 प्रतिशत, दूसरे और अभिषेक पटेल 82.20 प्रतिशत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंधक अमर सिंह चौधरी, प्रधानाचार्या आशा देवी द्वारा पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले बच्चों का माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराकर बधाई दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।