Attempt of brutality in emergency of Barabanki District Hospital molestation of a girl बाराबंकी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दरिंदगी का प्रयास, युवती से छेड़छाड़, हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Attempt of brutality in emergency of Barabanki District Hospital molestation of a girl

बाराबंकी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दरिंदगी का प्रयास, युवती से छेड़छाड़, हंगामा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दरिंदगी का प्रयास किया गया। इलाज करने करने आई युवती के साथ युवक ने अश्लील हरकतें कीं। युवती ने विरोध किया तो हंगामा हो गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 07:20 AM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दरिंदगी का प्रयास, युवती से छेड़छाड़, हंगामा

यूपी के बाराबंकी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए शुक्रवार की शाम भर्ती युवती से दरिंदगी का प्रयास हुआ। रात में स्टॉफ के साथ मौजूद एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो हंगामा हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

नींद की गोली खिलाने की कोशिश की: रामनगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती महिला रिश्तेदार के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम इलाज के लिए आई थी। पीड़िता ने बताया कि वह डिप्रेशन में थी। जिससे उसे नींद नहीं आ रही थी। पीड़िता ने बताया कि उसे नींद नहीं आ रही थी। इस पर वहां स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर मौजूद विकास वर्मा पुत्र विजय प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम अमौली कला ने नींद की गोली खाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि विकास ने इससे पहले भी इस तरह का प्रयास किया था। कुछ देर बाद विकास ने उसे शौचालय की ओर घसीटने की कोशिश की और अश्लील हरकतें कीं। दरिंदगी की कोशिश की। शोर मचाने पर वह चला गया। आरोपी विकास ने बताया युवती को नींद नहीं आने पर उसे इंजेक्शन लगाया था। लेकिन उसे कोई खास लाभ नहीं हुआ। जिससे उसने उसे नींद की दवा दी थी। साथ ही उसे एसी के कमरे में बैठाया था। पीड़िता ने बताया कि शनिवार को उसने नगर कोतवाली में घटना की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोतवाल राम किशन राणा ने बताया कि जिला अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला है।

सीएमएस ने गठित की जांच टीम

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में भर्ती युवती को नींद की दवा देकर दुष्कर्म के प्रयास की जानकारी मिली है। आरोपित की इंटर्नशिप पूरी होने के बाद रात को यहां ड्यूटी किस चिकित्सक व स्टॉफ नर्स के कहने पर कर रहा था। नींद की दवा किसके कहने पर दी। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। दिन व रात में जो भी इंटर्नशिप करने वाले हैं उनकी जांच होगी।

ये भी पढ़ें:पुलिस चौकी गई महिला से दरोगा ने किया बैड टच, बोला-रात में फ्लैट पर आना

यूपी के बाराबंकी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए शुक्रवार की शाम भर्ती युवती से दरिंदगी का प्रयास हुआ। रात में स्टॉफ के साथ मौजूद एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो हंगामा हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

नींद की गोली खिलाने की कोशिश की: रामनगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती महिला रिश्तेदार के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम इलाज के लिए आई थी। पीड़िता ने बताया कि वह डिप्रेशन में थी। जिससे उसे नींद नहीं आ रही थी। पीड़िता ने बताया कि उसे नींद नहीं आ रही थी। इस पर वहां स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर मौजूद विकास वर्मा पुत्र विजय प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम अमौली कला ने नींद की गोली खाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि विकास ने इससे पहले भी इस तरह का प्रयास किया था। कुछ देर बाद विकास ने उसे शौचालय की ओर घसीटने की कोशिश की और अश्लील हरकतें कीं। दरिंदगी की कोशिश की। शोर मचाने पर वह चला गया। आरोपी विकास ने बताया युवती को नींद नहीं आने पर उसे इंजेक्शन लगाया था। लेकिन उसे कोई खास लाभ नहीं हुआ। जिससे उसने उसे नींद की दवा दी थी। साथ ही उसे एसी के कमरे में बैठाया था। पीड़िता ने बताया कि शनिवार को उसने नगर कोतवाली में घटना की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोतवाल राम किशन राणा ने बताया कि जिला अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला है।

सीएमएस ने गठित की जांच टीम

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में भर्ती युवती को नींद की दवा देकर दुष्कर्म के प्रयास की जानकारी मिली है। आरोपित की इंटर्नशिप पूरी होने के बाद रात को यहां ड्यूटी किस चिकित्सक व स्टॉफ नर्स के कहने पर कर रहा था। नींद की दवा किसके कहने पर दी। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। दिन व रात में जो भी इंटर्नशिप करने वाले हैं उनकी जांच होगी।

|#+|

किसके कहने पर रात में ड्यूटी कर रहा था आरोपी

विकास इनटर्नशिप डेढ़ साल पहले पूरी हुई थी। इसके बाद भी वह रात में अस्पताल में प्रतिदिन आता था और यहां मौजूद स्टॉफ के साथ कर्मचारियों की तरह ड्यूटी करता था। नर्स की तरह ही वह पेशेंट को अटेंड करता और इंजेक्शन लगाता और दवाएं भी देता था। जब विकास की इनटर्नशिप पूरी हो चुकी थी तो वह किसके कहने पर अस्पताल में ड्यूटी करता था। जिला अस्पताल में फार्मेसी प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में उनके यहां 20 युवक इनर्टनशिप कर रहे हैं। इसमें विकास नाम का कोई थी युवक नहीं हैं।