young man caught giving semester exam in place of the inspector s student leader son a suspicion exposed the truth दरोगा के छात्रनेता बेटे की जगह सेमेस्‍टर एग्‍जाम देते पकड़ा गया दबंग, एक शक ने खोल दी पोल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man caught giving semester exam in place of the inspector s student leader son a suspicion exposed the truth

दरोगा के छात्रनेता बेटे की जगह सेमेस्‍टर एग्‍जाम देते पकड़ा गया दबंग, एक शक ने खोल दी पोल

चेहरा और फोटो देखने के बाद शक पैदा होने पर पूछताछ की गई तो युवक कक्ष निरीक्षक से उलझ गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। विश्वविद्यालय चौकी पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। डीडीयू प्रशासन की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। जिसके बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSun, 27 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
दरोगा के छात्रनेता बेटे की जगह सेमेस्‍टर एग्‍जाम देते पकड़ा गया दबंग, एक शक ने खोल दी पोल

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में चल रही सम सेमेस्टर परीक्षाओं में शनिवार को दरोगा के बेटे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ लिया गया। चेहरा और फोटो देखने के बाद शक पैदा होने पर पूछताछ की गई तो युवक कक्ष निरीक्षक से उलझ गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय चौकी पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। डीडीयू प्रशासन की तरफ से कैंट थाने में तहरीर दी गई है। जिसके बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

डीडीयू में सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के क्रम में शनिवार को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक बीए छठवें सेमेस्टर के राजनीतिशास्त्र (पेपर कोड- पीओएल 307) की परीक्षा थी। शिक्षा संकाय भवन (महाराणा प्रताप परिसर) में राजनीति शास्त्र की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या एलएच-1 में बैठे परीक्षार्थी का चेहरा और प्रवेश पत्र पर लगी फोटो में अंतर था।

ये भी पढ़ें:इस जंक्‍शन से चलने वाली ट्रेनें रद्द, जहाज का किराया आसमान पर; सांसत में यात्री

कक्ष निरीक्षक ने युवक से कहा कि तुम्हारा फोटो मैच नहीं कर रहा है। युवक की जन्मतिथि पूछने पर वह कक्ष निरीक्षक से ही उलझ गया। संदेह गहराने पर कक्ष निरीक्षक ने वहां मौजूद नियंता मंडल के सदस्यों से इसकी शिकायत की। इसके बाद उसे परीक्षा हॉल से बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर युवक ने असलियत बता दी।

ये भी पढ़ें:आधी रात बवाल, प्रेमिका संग आपत्तिजनक हाल में था नाबालिग प्रेमी; बाहर जुट गई भीड़

छात्र नेता की जगह दे रहा था परीक्षा

डीडीयू के मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद द्वारा कैंट थाने में तहरीर देकर बताया कि पंजीकृत छात्र का नाम गौतम यादव और रोल नंबर 2315010010044 है। उसकी जगह दूसरा युवक परीक्षा दे रहा था। गौतम यादव बिछिया कॉलोनी, पीएसी कैंप में रहता है। मूल रूप से संतकबीर नगर जिले का निवासी है। गौतम यादव की जगह परीक्षा दे रहे युवक की पहचान अमरपाल यादव के रूप में हुई है। अमरपाल यादव बीए उत्तीर्ण हो चुका है। अमरपाल खजनी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं गौतम यादव के पिता शेखर यादव यूपी पुलिस में दरोगा हैं। गौतम छात्र राजनीति भी करता है। अमरपाल पर भी पूर्व में मारपीट का केस दर्ज है।