पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के बचाव में सीमा हैदर का पति भी उतरा
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग की है।

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग की है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को वापस भेजे जाने के बीच गुलाम हैदर ने कहा कि भारत ने वीजा लेकर गए लोगों को वापस जाने को कहा है, लेकिन अवैध तरीके से घुसी सीमा हैदर पर कोई ऐक्शन नहीं लिया जा रहा है। हैदर ने कहा कि उसके बच्चे भी पाकिस्तानी हैं और उन्हें भी डिपोर्ट कर दिया जाए। सीमा हैदर के पति ने पहलगाम हमले की निंदा तो की लेकिन कहा कि पाकिस्तान पर बिना सबूत आरोप लगाए जा रहे हैं।
गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर 37 मिनट का एक वीडियो बनाकर एक बार फिर सीमा हैदर को जेल में डालने और अपने बच्चों को वापस भेजने की मांग की। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किए जाने के फैसले का जिक्र करते हुए उसने कहा, 'अभी जो मोदी सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने को कहा, दो मुल्कों के बीच का मामला है। उनकी आपस में नहीं बनती। मैं मोदी जी, जयशंकर जी से कहना चाहता हूं कि वहां सीमा हैदर भी चार बच्चों के साथ गलत तरीके से घुसकर बैठी है। सीमा हैदर को सख्त से सख्त सजा दी जाए। चार बच्चे मासूम हैं, वे पाकिस्तानी नागरिक हैं। उन्हें वापस भेजा जाए।'
'फिर तो बिना वीजा ही भारत में घुसा जाए'
गुलाम हैदर ने कहा कि काम और कारोबार के सिलसिले में वीजा लेकर भारत गए पाकिस्तानियों को 48 घंटे में ही देश छोड़ने को कहा गया है। लेकिन बिना वीजा गलत तरीके से घुसी सीमा को छोड़ा जा रहा है। गुलाम ने कहा कि इससे तो यह संदेश जाएगा कि भारत में बिना वीजा ही घुसना बेहतर है। बिना वीजा जाने पर मीडिया बातचीत करेगी, अच्छे से रखा जाएगा। गुलाम हैदर ने यह भी कहा कि यदि उसके चार बच्चों को भारत की नागरिकता दी जा रही है तो सबसे पहले तो बच्चों के बाप गुलाम हैदर को नागरिकता मिलनी चाहिए।
पहले पर पाकिस्तान का बचाव
गुलाम हैदर ने पहलगाम हमले पर दुख जाहिर किया लेकिन लगे हाथ पाकिस्तान का भी बचाव करने लगा। उसने कहा, 'हमे भी दुख और अफसोस हुआ। कौन है किसने मारा, इसकी तहकीकात की जाए। हम नहीं कहते कि किसने मारा। बिना किसी सबूत के बयानबाजी करना ठीक नहीं है। जब आपके पास सबतू नहीं है तो कैसे आप पाकिस्तान पर इल्जाम लगा सकते हैं। दोनों मुल्कों का भाईचारा खराब करने में हिन्दुस्तानी मीडिया है। ऐसे ही तोहमत लगाना अच्छा नहीं है। पता नहीं किसने हमला किया कैसे किया, दो मिनट में तोहमत पाकिस्तान पर लगाया जाता है बिना किसी सबूत के। बगर किसी चीज के। हर कोई कहता है। जब तक चीजें सामने नहीं आती है तब तक कोई भी बंदा ऐसा फैसला ना करे कि किसी का नुकसान हो। आप अपना भाईचारा खत्म ना करो।'