एमपी के मंदसौर में दिल दहला देने वाला हादसा; बाइक को टक्कर मार कुएं में गिरी कार, 6 की मौत
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि एक कार बाइक को टक्कर मारते हुए कुएं में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार समेत 6 लोग मारे गए हैं। हादसे के बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंची हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
यह दिल दहला देने वाला हादसा मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक कार काचरिया चौपाटी से गुजर रही थी। कार में 7 से ज्यादा लोग सवार थे। कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। फिर कुएं में जा गिरी। मौके पर भीड़ जमा है। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है। जेसीबी की मदद से बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी पहुंच गए। बताया जाता है कि हादसे के बाद मनोहर सिंह नाम के एक शख्स ने लोगों को बचाने के लिए कुएं में छलांग मार दी लेकिन जहरीली गैस से उनकी भी मौत हो गई है।
अब बचाव के काम में जिला अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर भी भिजवाए गए हैं।
खबर अपडेट हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।