देशभक्ति गीतों से वार्षिकोत्सव में बांधा समां
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में माधुरी पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से कार्यक्रम की...
मानिकपुर। माधुरी पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज तिवारीपुर में शनिवार रात आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से लोगों को भावविभोर कर दिया। देशभक्ति गीत, प्रहसन से आधी रात तक समां बांधे रखा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी उमेंश द्विवेदी ने मां गायत्री, श्रीराम शर्मा आचार्य, भगवती देवी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन से की। छात्र-छात्राओं ने देश की एकता में अनेकता का प्रहसन गीत, हिन्दोंस्तां हमारा, बम बम बोल रहा डमरू की प्रस्तुतियों से लोगों की वाहवाही बटोरी। शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि शिक्षा, संस्कार, अनुशासन ही विकास की कुंजी है। प्रबंधक दिनेश कुमार तिवारी ने अतिथियों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता राजू श्रीवास्तव, संचालन सोहन तिवारी ने किया। इस मौके पर अभिमन्यु सिंह, अशोक पांडेय, नीलेश मिश्र, संजय त्रिपाठी, प्रधानाचार्य विजय मिश्र, राघवेंद्र शुक्ल, अजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।