Complete Maruti Range to Get 6 Airbags as Standard, check all details मारुति की हर कार में मिलेंगे 6 एयरबैग, बेस मॉडल में भी टॉप वैरिएंट वाली सेफ्टी; कंपनी बढ़ा सकती कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Complete Maruti Range to Get 6 Airbags as Standard, check all details

मारुति की हर कार में मिलेंगे 6 एयरबैग, बेस मॉडल में भी टॉप वैरिएंट वाली सेफ्टी; कंपनी बढ़ा सकती कीमत

अब मारुति (Maruti) की हर कार में 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। भले ही इसके चलते कीमत थोड़ी बढ़ेगी, लेकिन ग्राहकों की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की हर कार में मिलेंगे 6 एयरबैग, बेस मॉडल में भी टॉप वैरिएंट वाली सेफ्टी; कंपनी बढ़ा सकती कीमत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी पूरी कार रेंज में जल्द ही 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। यानी अब चाहे आप कोई भी मारुति (Maruti) कार खरीदें, छोटी हो या बड़ी, सभी में सुरक्षा का लेवल और बेहतर होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:सितंबर से पहले शुरू होई ई-विटारा की बिक्री, मारुति इस साल नई SUV भी लॉन्च करेगी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

किन कारों में अभी नहीं हैं 6 एयरबैग?

फिलहाल, मारुति सुजुकी (Maruti) की कुछ कारें जैसे एस-प्रेसो (S-Presso), फ्रोंक्स (Fronx), बलेनो (Baleno) और इग्निस (Ignis) में सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड नहीं हैं। इनमें से फ्रोंक्स (Fronx) और बलेनो (Baleno) के टॉप वैरिएंट्स में जरूर 6 एयरबैग्स मिलते हैं, लेकिन बेस मॉडल्स में नहीं मिलते हैं। अब कंपनी ने तय किया है कि पूरे लाइनअप में हर मॉडल और हर वैरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलेंगे।

कब तक पूरा होगा यह बदलाव?

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का लक्ष्य है कि फाइनेंशियल इयर 2025 के अंत तक सभी गाड़ियों में यह बदलाव पूरा कर दिया जाए। यानी अगले कुछ महीनों में जब भी आप मारुति (Maruti) की कोई नई कार खरीदेंगे, उसमें 6 एयरबैग्स मिलना तय होगा।

कीमतों पर क्या होगा असर?

सेफ्टी फीचर्स बढ़ने के साथ-साथ कीमतों में भी बढ़ोतरी होना लगभग तय है। एयरबैग एक महंगा सेफ्टी कंपोनेंट होता है और जब इसे बेस वैरिएंट्स में भी शामिल किया जाएगा, तो एक्स-शोरूम प्राइस थोड़ा बढ़ सकता है।

सुरक्षा में नई मजबूती

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पहले ही कुछ मॉडल्स जैसे स्विफ्ट (Maruti Swift), वैगनआर (Maruti Wagon R), ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10) और सेलेरियो (Maruti Celerio) में 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड बना चुकी है। इसके अलावा डिजायर (Maruti Dzire) को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। अब पूरे पोर्टफोलियो में 6 एयरबैग मिलने से मारुति (Maruti) की कारों की सेफ्टी लेवल पर मजबूती और भरोसा दोनों बढ़ेंगे।

मारुति का बजट सेगमेंट पर दबदबा

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में पेट्रोल और CNG सेगमेंट में सबसे ज्यादा कारें बेचती है। बजट-फ्रेंडली कारों की सबसे बड़ी रेंज मारुति (Maruti) के पास है। ऐसे में सुरक्षा बढ़ाने का यह कदम भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत अहम साबित हो सकता है। खासकर उन परिवारों के लिए जो सेफ्टी को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सितंबर से पहले शुरू होई ई-विटारा की बिक्री, मारुति इस साल नई SUV भी लॉन्च करेगी

अब मारुति (Maruti) की हर कार में 6 एयरबैग का सुरक्षा कवच मिलेगा। भले ही इसके चलते कीमत थोड़ी बढ़ेगी, लेकिन ग्राहकों की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।