Abhishek Banerjee says Time has come to teach Pakistan a lesson and take back POK पाकिस्तान को सबक सिखाने और पीओके वापस लेने का समय आ गया: अभिषेक बनर्जी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Abhishek Banerjee says Time has come to teach Pakistan a lesson and take back POK

पाकिस्तान को सबक सिखाने और पीओके वापस लेने का समय आ गया: अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘पहलगाम में इस अभूतपूर्व आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूक की गहराई से जांच करने के बजाय वे ऐसे विमर्श को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं, जिससे एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचे।’

Niteesh Kumar भाषाSun, 27 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को सबक सिखाने और पीओके वापस लेने का समय आ गया: अभिषेक बनर्जी

पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ दिन बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। रविवार को उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और पड़ोसी देश की ओर से कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से को वापस लिया जाए। अभिषेक ने कहा कि यह केवल सर्जिकल स्ट्राइक या पाकिस्तान को धमकियां देने का समय नहीं है। टीएमसी सांसद ने एक्स पर लिखा, ‘अब समय आ गया है कि उन्हें (पाकिस्तान) उनकी भाषा में सबक सिखाया जाए। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लिया जाए।’

ये भी पढ़ें:निर्दोष को न भुगतना पड़े खामियाजा, सावधानी से लीजिए काम; केंद्र से बोलीं महबूबा
ये भी पढ़ें:ऐसा सबक सिखाएंगे; पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी सरकार के मंत्री की PAK को चेतावनी
ये भी पढ़ें:निडर और बेफिक्र; पहलगाम में आतंकी हमले के 5 दिन बाद ही लौटे पर्यटक, विदेशी भी आए

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे का निर्णायक ढंग से सामना किया जाए। उन्होंने पिछले कुछ दिन से मुख्यधारा के मीडिया और केंद्र सरकार के शीर्ष पर बैठे लोगों के आचरण पर करीबी नजर रखने का दावा किया। बनर्जी ने कहा, ‘पहलगाम में इस अभूतपूर्व आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूक की गहराई से जांच करने के बजाय वे ऐसे विमर्श को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं, जिससे एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचे।’ मालूम हो कि मंगलवार को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

पहलगाम हमले पर ममता बनर्जी ने क्या कहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के 3 लोगों के आश्रितों और उधमपुर मुठभेड़ में शहीद जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नदिया जिले के तेहट्टा के शहीद हवलदार जे. अली शेख की पत्नी को नौकरी भी देगी। बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों में से एक बितन अधिकारी के पिता को 10,000 रुपये मासिक का पेंशन देगी। उन्होंने कहा, ‘अधिकारी के पिता को 10 हजार रुपये मासिक बतौर पेंशन दी जाएगी। परिवार को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की सहायता राशि को बराबर-बराबर बांटा जाएगा, जिसमें से 5 लाख रुपये उनकी पत्नी को और 5 लाख रुपये उनके माता-पिता को दिए जाएंगे।’