Pahalgam Terror Attack Modi Government Minister Warns Pakistan Will Teach Lesson ऐसा सबक सिखाएंगे कि... पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी सरकार के मंत्री की PAK को चेतावनी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam Terror Attack Modi Government Minister Warns Pakistan Will Teach Lesson

ऐसा सबक सिखाएंगे कि... पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी सरकार के मंत्री की PAK को चेतावनी

पहलगाम हमले पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान पतन की स्थिति में पहुंच चुका है...पश्चिमी पड़ोसी को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह फिर कभी इस तरह का घृणित कृत्य करने के बारे में सोच न सके।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
ऐसा सबक सिखाएंगे कि... पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी सरकार के मंत्री की PAK को चेतावनी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए शनिवार को कहा कि पड़ोसी देश को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह फिर कभी ऐसी घृणित हरकत करने की सोच भी नहीं सकेगा। मोदी सरकार के मंत्री पुरी ने कहा कि पाकिस्तान पतन की ओर अग्रसर एक ऐसा देश है जो आतंकवाद का सरकार की नीति के साधन के रूप में समय-समय पर इस्तेमाल करता रहता है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने मोहाली में एक कार्यक्रम में कहा, ''मुझे लगता है कि इस बार उन्होंने गलत अनुमान लगाया है। उन्होंने गलत नंबर डायल कर दिया क्योंकि हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार में बयान दिया था - बहुत हो गया और अब उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।''

भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद और भी बिगड़ गए हैं। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। नई दिल्ली में केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने के मद्देनजर पाकिस्तानी सैन्य सलाहकार (अताशे) को निष्कासित करने, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी-वाघा सीमा-चौकी को तत्काल बंद करने समेत कई कदमों की घोषणा की थी।

पुरी ने सिंधु जल संधि के निलंबन पर कहा कि भारत ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है जिससे पाकिस्तान को करारी चोट पड़ी है। पूर्व राजनयिक पुरी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मुझे उन विकल्पों पर अटकलें लगानी चाहिए जिनका उपयोग किया जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि देश (पाकिस्तान) पतन की स्थिति में पहुंच चुका है...पश्चिमी पड़ोसी को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह फिर कभी इस तरह का घृणित कृत्य करने के बारे में सोच न सके।''

पुरी ने एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक राष्ट्र, एक चुनाव: भारत के चुनावी परिदृश्य को नया आकार विषय पर एक संगोष्ठी में यह टिप्पणी की। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। यदि आप अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष पर विश्वास करते हैं तो हम कुछ ही महीनों की अवधि में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे और 2027 या 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

उन्होंने कहा, ''आर्थिक विकास के लिए क्या आवश्यक है? इसके लिए एक अनुकूल वातावरण की आवश्यकता है। कुछ राज्य अधिक सफल क्यों हैं क्योंकि वहां कानून- व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और वे उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए एक अनुकूल वातावरण मुहैया कराते हैं।'' पुरी ने 1947 में हुए विभाजन का जिक्र करते हुए कहा, ''जब हम एक स्वतंत्र राष्ट्र बने तो ये (भारत और पाकिस्तान) एक ही मां की कोख से जन्मे दो देश थे। एक ओर, हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं जबकि दूसरी ओर, दूसरा देश सीमा पार आतंकवाद एवं आतंक को सरकार की नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करने में विश्वास करता है....।'' पुरी ने कहा कि पहलगाम हमला एक घृणित कृत्य है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम में 40 जिंदगियों का रखवाला बन गया सेना का जवान, यूं बचा ली लोगों की जान
ये भी पढ़ें:लगा मजाक हो रहा, मुड़ी और... पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी

एनआईए ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ली

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक पुलिस महानिरीक्षक, एक पुलिस उपमहानिरीक्षक और एक पुलिस अधीक्षक की निगरानी में गठित टीम जम्मू-कश्मीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए हमले के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक को अंजाम देने संबंधी घटनाक्रम का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदशियों से गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम आतंकवादियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की गहन जांच कर रही हैं।