attack o police in patna four policemen hostage in bihat अब पटना में पुलिस पर हमला, 4 पुलिस वाले बने बंधक; वाहन जांच के दौरान खूब हंगामा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़attack o police in patna four policemen hostage in bihat

अब पटना में पुलिस पर हमला, 4 पुलिस वाले बने बंधक; वाहन जांच के दौरान खूब हंगामा

ग्रामीणों के आने पर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। जिसके बाद जांच में लगे एक पुलिस पदाधिकारी और तीन होम गार्ड के जवान पिकअप का पीछा करते हुए परेव पहुंचे। यहां पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी व चार पुलिसकर्मी को हमला बोल उन्हें बंधक बना लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
अब पटना में पुलिस पर हमला, 4 पुलिस वाले बने बंधक; वाहन जांच के दौरान खूब हंगामा

पटना से सटे बिहटा के परेव गांव में शनिवार की रात वाहन जांच के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर लिया। वहीं, चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया। स्क्रैप से लदे पिकअप की जांच करने पर भड़के ग्रामीण ने करीब तीन घंटे तक हंगामा काटा। अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंच बंधक बनाए गए चार पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। इस हमले में किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

बिहटा थानेदार राज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पिकअप और फरार चालक की तलाश की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में शनिवार रात विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया था। बिहटा पुलिस परेव पुल पर वाहन जांच कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों ने स्क्रैप लदे पिकअप चालक को रुकने का संकेत दिया। लिहाजा चालक पिकअप लेकर भागने लगा। पीछा कर पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रुकवा लिया। पकड़े जाने पर चालक ने साथियों को बुला लिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में 3 बच्चों की मां ने लड़की से कर ली समलैंगिक शादी, पति के साथ पकड़ाई
ये भी पढ़ें:बिहार में टीचरों को वेतन के लिए अभी करना होगा इंतजार, विभाग ने बताई वजह

ग्रामीणों के आने पर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। जिसके बाद जांच में लगे एक पुलिस पदाधिकारी और तीन होम गार्ड के जवान पिकअप का पीछा करते हुए परेव पहुंचे। पुलिस के गांव में पहुंचने पर परेव निवासी कसेरा परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी व चार पुलिसकर्मी को हमला बोल उन्हें बंधक बना लिया। सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया। पुलिसकर्मियों ने हल्का बल का प्रयोग कर सभी पुलिसकर्मियों को मुक्त करा लिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में बदलेगा मौसम, पटना में बारिश; इन सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:बिहार में विलुप्त होने के कगार पर ऊंट, घोड़े और गदहे भी कम हो गए