case registered in pirbahor police station after bomb threat at patna civil court पटना सिविल कोर्ट में वकील, मुव्वकिल सबकी जांच, बम से उड़ाने की धमकी पर केस दर्ज; बढ़ी सुरक्षा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़case registered in pirbahor police station after bomb threat at patna civil court

पटना सिविल कोर्ट में वकील, मुव्वकिल सबकी जांच, बम से उड़ाने की धमकी पर केस दर्ज; बढ़ी सुरक्षा

पटना सिविल कोर्ट में आरडीएक्स होने की धमकी को लेकर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है। जिस ई-मेल आईडी से धमकी दी गई, पुलिस आईपी एड्रेस का पता लगा रही है। मामले में पटना पुलिस ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) से भी मदद लेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSun, 27 April 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
पटना सिविल कोर्ट में वकील, मुव्वकिल सबकी जांच, बम से उड़ाने की धमकी पर केस दर्ज; बढ़ी सुरक्षा

पहलगाम आंतकी घटना और पटना सिविल कोर्ट में आरडीएक्स बम प्लांट कर उड़ाने की धमकी के बाद पटना पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले सभी वकील, मुव्वकिल, कर्मचारी और वाहन की जांच की जा रही है। सभी का पहचान पत्र देख कर ही कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है।

पटना सिविल कोर्ट परिसर के तीनों मुख्य द्वार और कोर्ट के सभी भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तैनात पुलिसकर्मी सभी से पूछताछ कर रहे हैं। अधिवक्तागण सुरक्षाकर्मियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। वे अपना परिचय पत्र दिखा कर कोर्ट परिसर में जा रहे हैं। दूसरी ओर जिला अधिवक्ता संघ ने एक और दो नम्बर हॉल को 2.30 बजे तक सभी अधिवक्ताओं को खाली करने की आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 3 बच्चों की मां ने लड़की से कर ली समलैंगिक शादी, पति के साथ पकड़ाई
ये भी पढ़ें:बिहार में टीचरों को वेतन के लिए अभी करना होगा इंतजार, विभाग ने बताई वजह

अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें। उनके द्वारा मांगने पर परिचय पत्र जरूर दिखाएं। कोर्ट परिसर के वेंडर, दुकानदार और प्रतिदिन कोर्ट में कार्य करने वाले भी अपना परिचय पत्र अधिवक्ता संघ से बनवा लें। इसे लेकर जिला प्रशासन और कोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से संघ को सूचना दी गई है।

सिविल कोर्ट में आरडीएक्स होने की धमकी में केस दर्ज

पटना सिविल कोर्ट में आरडीएक्स होने की धमकी को लेकर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है। जिस ई-मेल आईडी से धमकी दी गई, पुलिस आईपी एड्रेस का पता लगा रही है। मामले में पटना पुलिस ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) से भी मदद लेगी। इधर, धमकी मिलने के बाद पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस टीम तकनीक की मदद से आरोपित तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को मेल पर आरडीएक्स से पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद एटीएस, श्वान और बम निरोधक दस्ता ने पहुंचकर कोर्ट परिसर की तलाशी ली। हालांकि किसी तरह का संदिग्ध सामान वहां से बरामद नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में बदलेगा मौसम, पटना में बारिश; इन सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:बिहार में विलुप्त होने के कगार पर ऊंट, घोड़े और गदहे भी कम हो गए