रेलवे की जमीन से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल के पास रेलवे की जमीन से
मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल के पास रेलवे की जमीन से शनिवार की देर शाम अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं जमीन पर अतिक्रमण किए लोगों का आरोप हैकि बगैर नोटिस के ही प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलवा दिया गया है। जो गलत है।
आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रेलवे की जमीन कई वर्ष पूर्व लीज पर दी गई थी। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था। रेलवे विभाग ने कोर्ट में चल रहे मुकदमे को जीत लिया। इसके बाद अतिक्रमण किए लोगों को नोटिस जारी की गई, इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाए। तब जिला प्रशासन के सहयोग से शनिवार को रेलवे की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।