बस्ती से चलाई गई साबरमती एक्सप्रेस
Basti News - बस्ती। 09410 स्पेशल साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को बस्ती रेलवे स्टेशन से चार घंटे की देरी से रवाना हुई। गोरखपुर में ट्रैक पर चल रहे काम के कारण मेगा ब्लॉक है, जिससे कई ट्रेनों को रद्द और...

बस्ती। 09410 स्पेशल साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को बस्ती रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। आम दिनों में यह ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से संचालित होती है। ट्रेन को रीशिडयूल कर चार घंटे देरी से चलाया गया। गोरखपुर में इन दिनों रेलवे ट्रैक पर हो रहे काम के कारण मेगा ब्लॉक है। गोरखपुर से आने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेन को रूट डायवर्ट कर संचालित किया जा रहा है। ट्रेनों के निरस्त व रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि स्पेशल साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से बस्ती रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:59 पर आती है और 6:02 बजे छूट जाती हैं। चार घंटे देरी से 10:03 पर रि-शिडयूल करके इसे आज बस्ती रेलवे स्टेशन से चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।