चाईबासा: मारवाड़ी युवा मंच ने ठाकुरबाड़ी के पास अस्थाई प्याऊ का किया अनावरण
चाईबासा में मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा और जागृति शाखा ने 27 अप्रैल को अस्थाई प्याऊ का अनावरण किया। गर्मियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, यह प्याऊ रहजनों की सुविधा के लिए स्थापित किया गया...
चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा एवं चाईबासा जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 27अप्रैल को दिन 11:30 बजे श्याम मंदिर ठाकुरबाड़ी के समीप अस्थाई प्याऊ का अनावरण किया गया।कार्यक्रम के संयोजक कुणाल दोदराजका ने बताया कि बढ़ती गर्मी एवं उससे होने वाले कठिनाइयों को देखते हुए रहजनों के सुविधा के हेतु मंच ने इस कार्यक्रम को किया। शहर के भिन्न भिन्न जगहों में अस्थाई प्याऊ का शुरू किया गया है । इस कार्य के लिए मंच की ओर से स्व ओम प्रकाश मुरारका, स्व कृष्णा सुल्तानिया, स्व पन्ना देवी टिबरेवाल ,स्व मूलचंद चिरानिया , गुड्डू रुंगटा एवं राधे श्याम अग्रवाल का एवं उनके परिवार की विशेष सहभागिता एवं सहयोग के लिए मंच ने उनको ध्यानवाद दिया ।कार्यक्रम में बलराम सुल्तानिया, प्रमोद नेवटिया, आशीष चौधरी , बसंत खण्डेलवाल , महेश अग्रवाल , हर्ष सुल्तानिया , रौनक अग्रवाल, कुणाल दोदराजका , अविनाश खिरवाल पीयूष गोयल , आदित्य राज अग्रवाल , अभिषेक चौबे, प्रियम चिरनिया, आलोक जैन निखिल चिरानिया मुकेश मित्तल, नीतू टिब्डेवाल , रिंकी अग्रवाल ने अपनी सहभागिता दी । यह जानकारी प्रेस प्रभारी प्रियांशु केडिया ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।