Monthly Meeting of Santhali Semled Chaiwasa Discusses Key Decisions and Support Initiatives संथाली सेमलेद चाईबासा की हुईं बैठक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMonthly Meeting of Santhali Semled Chaiwasa Discusses Key Decisions and Support Initiatives

संथाली सेमलेद चाईबासा की हुईं बैठक

चाईबासा में संथाली सेमलेद की मासिक बैठक में अध्यक्ष जयराम टुडू की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सदस्यों के लिए 5 हजार की आर्थिक सहायता, मासिक 100 रुपये का योगदान, और मेडिकल कैंप की योजना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 27 April 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
संथाली सेमलेद चाईबासा की हुईं बैठक

चाईबासा। संथाली सेमलेद चाईबासा की मासिक बैठक स्टेशन रोड स्थित जयराम टुडू के आवासीय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जयराम टुडू ने की। संस्था के सचिव अमृत माझी ने पुनर्गठन के पश्चात पहली मासिक बैठक में सभी सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में संस्था के हित में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। संस्था के किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर तत्काल आश्रित परिवार को संस्था की ओर से 5 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करना महत्वपूर्ण निर्णय में से एक है। विगत 22 अप्रैल को संस्था के संस्थापक सदस्य स्व शंखों मुर्मू के निधन पर संस्था की ओर से 5 हजार रूपए की आर्थिक राशि प्रदान की गई। जिसका इस बैठक में अप्रूवल किया गया। साथ ही स्थायी जाहेरथान हेतु स्थान एवं तात्कालिक तौर पर दो कमरा दिलवाने के संबंध में विगत दिनों सांसद जोबा माझी को मांग पत्र दी गई थी। संस्था द्वारा पुनः चाईबासा में दिशा की मीटिंग के पश्चात उक्त मांग को लेकर सांसद को स्मरण कराया गया एवं ऑन द स्पॉट ही मांग पत्र को लेकर उपायुक्त को अविलंब संज्ञान लेने को कहा। संस्था के फंड के बारे में चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि सभी सदस्यों को 100 रूपया मासिक जमा करना अनिवार्य है। बैठक में ही इसकी शुरुआत संस्था के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष एवं सदस्य जेएस सोरेन द्वारा जमा कर की गई। संस्था की मासिक बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को होगी। संस्था जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह एक मेडिकल कैंप आयोजित करेगी। संस्था के अध्यक्ष जयराम टुडू ने कहा कि सदस्यों का संस्था के प्रति विश्वास बनी रहे हेतु फंड के उपयोग की पारदर्शिता एवं दस्तावेजों का रख-रखाव अति आवश्यक है। मुंडा मूल के उप-जातियां के बीच परस्पर संबंध एवं समन्वय स्थापित करने हेतु सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में संस्था के सचिव अमृत माझी, सह-सचिव किशुन मुर्मू, कोषाध्यक्ष अर्जुन हेंब्रम, सह-कोषाध्यक्ष करण चंद्र टुडू, जेएस सोरेन एवं अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।