Punjab Kings becomes 3rd team to score Most time 200 Runs In IPL Match beat MI and KKR but CSK and RCB ahead of PBKS पंजाब किंग्स ने 28वीं बार IPL मैच मे बनाई डबल सेंचुरी, KKR और MI का रिकॉर्ड टूटा; अब ये 2 टीम हैं आगे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Punjab Kings becomes 3rd team to score Most time 200 Runs In IPL Match beat MI and KKR but CSK and RCB ahead of PBKS

पंजाब किंग्स ने 28वीं बार IPL मैच मे बनाई डबल सेंचुरी, KKR और MI का रिकॉर्ड टूटा; अब ये 2 टीम हैं आगे

पंजाब किंग्स आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस को पछाड़ा है। हालांकि, सीएसके और आरसीबी उनसे आगे है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब किंग्स ने 28वीं बार IPL मैच मे बनाई डबल सेंचुरी, KKR और MI का रिकॉर्ड टूटा; अब ये 2 टीम हैं आगे

पंजाब किंग्स ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए आईपीएल 2025 के 44वें लीग मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। पंजाब किंग्स ने 200 से ज्यादा रनों का टोटल बनाया। हालांकि, मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ, लेकिन पंजाब किंग्स ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पंजाब की टीम आईपीएल के इतिहास में तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल मैच में डबल सेंचुरी यानी 200 रन बनाए हैं।

पंजाब किंग्स टीम ने 28वीं बार आईपीएल के इतिहास में 200 रनों का टोटल बनाया। इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एमआई और केकेआर ने आईपीएल मैच में अब तक 27-27 बार 200 या इससे ज्यादा रनों का टोटल बनाया है। हालांकि, पंजाब से भी आगे दो टीमें हैं, जिनमें एक टीम ऐसी है, जो कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीती और एक टीम ऐसी है, जो पांच बार की चैंपियन है, लेकिन इस सीजन सबसे नीचे है।

ये भी पढ़ें:मैक्सवेल को अपनी जेब में लिए घूमते हैं चक्रवर्ती… कमेंटेटर ने किया बड़ा कमेंट

दरअसल, आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने 33 बार 200 या इससे ज्यादा रन एक पारी में बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने 32 बार ये कारनामा किया है। केकेआर और एमआई ने 27-27 बार और राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 - 23 बार इस कारनामे को दोहराया है। दिल्ली कैपिटल्स अब तक 18 बार, गुजरात टाइटन्स ने 11 बार और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 बार 200 का आंकड़ा छूआ है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमें

33 बार - चेन्नई सुपर किंग्स

32 बार - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

28 बार - पंजाब किंग्स

27 बार - कोलकाता नाइट राइडर्स

27 बार - मुंबई इंडियंस

23 बार - राजस्थान रॉयल्स

23 बार - सनराइजर्स हैदराबाद

18 बार - दिल्ली कैपिटल्स

11 बार - गुजरात टाइटन्स

10 बार - लखनऊ सुपर जायंट्स