Jharkhand ATS and Dhanbad Police Arrest Four Suspects Linked to Al-Qaeda and ISIS in Terror Raids धनबाद से जुड़े आतंक के तार, पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand ATS and Dhanbad Police Arrest Four Suspects Linked to Al-Qaeda and ISIS in Terror Raids

धनबाद से जुड़े आतंक के तार, पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार

धनबाद में एटीएस और धनबाद पुलिस ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जो अलकायदा और आईएसआईएस से जुड़े हैं। इन संदिग्धों में एक पति-पत्नी भी शामिल हैं। एटीएस ने उनके पास से हथियार, गोलियां और प्रतिबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद से जुड़े आतंक के तार, पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार

धनबाद, मुख्य संवाददाता जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चार दिन बाद शनिवार को झारखंड एटीएस और धनबाद पुलिस ने वासेपुर और भूली में ताबड़तोड़ छापेमारी की। आतंकी संगठन अलकायदा और आईएसआईएस से जुड़े संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े संदिग्ध चार लोगों को एटीएस ने गिरफ्तार किया। इनमें पति-पत्नी भी शामिल हैं।

एटीएस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सदस्य धनबाद में देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। एटीएस की टीम ने वासेपुर के अलीनगर से गुलफाम हसन (21 वर्ष), भूली के आजाद नगर अमन सोसाइटी से आयान जावेद (21 वर्ष), शमशेर नगर गली नंबर 3 से उसकी पत्नी शबनम परवीन (20 वर्ष) और अमन सोसाइटी गेट नंबर चार से शहजाद आलम (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आयान जावेद के ठिकाने से एटीएस ने दो पिस्टल, 12 गोलियां, कई प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित किताबें और दस्तावेज के साथ आधा दर्जन से अधिक मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किए हैं। इस संबंध में रांची एटीएस एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

---

कई को पूछताछ के बाद छोड़ा गया

एटीएस ने वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के घर के बगल में कमर मखदुमी रोड से युसूफ, अमन सोसायटी के कौशर के साथ भूली ए ब्लॉक के हारून रशीद के घर में भी दबिश दी। आयान जावेद के गोविंदपुर स्थित ससुराल में छापेमारी की गई। पूछताछ के बाद युसूफ और कौशर को छोड़ दिया गया। धनबाद सीओ ऑफिस में अनुबंध पर ऑपरेटर का काम करने वाले वासेपुर के गोडरेज नामक युवक से भी एटीएस ने पूछताछ की। एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में एटीएस के कई डीएसपी के साथ धनबाद लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नौशाद आलम, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार आदि शामिल थे।

---

संगठन पर प्रतिबंध लगने के बाद धनबाद में पहली कार्रवाई

10 अक्तूबर 2024 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय अलकायदा के इंडियन सबकॉन्टिनेंट संगठन हिज्ब-उत-तहरीर पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। संगठन पर प्रतिबंध लगने के बाद भारत में हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़ा पहला मामला सामने आया है। गृह मंत्रालय ने बताया था कि इस संगठन का लक्ष्य जिहाद और आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को उखाड़ फेंककर भारत सहित दुनिया में इस्लामिक राज्य और खिलाफत स्थापित करना है। संगठन के लोग भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित करते थे। ये लोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए धनबाद से हथियार जुटाने में शामिल थे। एटीएस को सूचना मिली थी कि धनबाद में एके-47 जैसे राइफल छिपा कर रखे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।