आतंकियों के खिलाफ होगा सर्जिकल स्ट्राइक, केंद्रीय मंत्री बोले-दरिंदों की उल्टी गिनती शुरू
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु का जल, अटारी सीमा पर आवाजाही रोकने समेत कई बड़े निर्णय लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है। पीएम मोदी के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह छटपटा रहा है। आतंकियों की मदद करके पाकिस्तान ने अपनी ही मुश्किलें बढ़ा ली हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दरिंदों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यह हमला सिर्फ हिन्दुस्तान पर नहीं, बल्कि दुनियाभर के शांति पसंद लोगों पर है। जरूरत पड़ी तो आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए पहले की तरह इस बार भी सर्जिकल स्ट्राइक होगी। आतंक का खेल खेलने वालों को एक बार फिर घर में घुसकर मारने की पूरी तैयारी है।
शनिवार को कानपुर में प्रधानमंत्री रोजगार मेले में केंद्रीय विभागों में नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु का जल, अटारी सीमा पर आवाजाही रोकने समेत कई बड़े निर्णय लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है।
मोदी के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह छटपटा रहा है। आतंकियों की मदद करके पाकिस्तान ने अपनी ही मुश्किलें बढ़ा ली हैं। निर्दोषों की जान लेने वालों के खिलाफ भारत के साथ आज पूरा विश्व खड़ा है। उन्होंने कहा कि कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी समेत हमले में मरने वालों को इंसाफ मिलकर रहेगा।
20 मिनट के संबोधन में मोदी ने सफलता के दिए मंत्र
कार्यक्रम की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़े। उन्होंने बटन दबाकर कानपुर समेत देश के 47 स्थानों पर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। मोदी ने 20 मिनट के संबोधन में नौकरी पाने वाले युवाओं को शाबाशी देते हुए आगे बढ़ने की नसीहत दी। पीएम ने कहा कि नौकरी पाने के बाद आपका दायित्व देश की तरक्की के प्रति बढ़ गया है। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जिम्मा युवाओं पर है। प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा के साथ रोजगार के नए अवसरों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, फुटवियर व ऑटो मोबाइल इंड्रस्टी में बेहतरीन कार्य के दम पर रिकॉर्ड बन रहा है। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग को ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान बताया।