student die after tree branch broke in bihar muzaffarpur बिहार के स्कूल में पेड़ की डाल टूटी, दबकर छात्र की मौत; टीचर पर लगे संगीन इल्जाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़student die after tree branch broke in bihar muzaffarpur

बिहार के स्कूल में पेड़ की डाल टूटी, दबकर छात्र की मौत; टीचर पर लगे संगीन इल्जाम

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दरधा में प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। छात्र के चाचा ललन सहनी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक फरार हो गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के स्कूल में पेड़ की डाल टूटी, दबकर छात्र की मौत; टीचर पर लगे संगीन इल्जाम

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्कूल के अंदर बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक छात्र की जान चली गई है। छात्र के परिजनों ने टीचर पर संगीन आरोप भी लगाए हैं। जिले के मुरौल में स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर बिशनपुर लाला में विशाल बरगद के पेड़ की सूखी डाली अचानक टूटकर गिरी, जिसमें दबकर राकेश सहनी के बेटे तीसरी कक्षा के छात्र अभय कुमार की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई।

दरधा में प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। छात्र के चाचा ललन सहनी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक फरार हो गए। इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने बताया कि दो बच्चे चापकल से पानी पीकर आ रहे थे, तभी डाल टूटकर गिर गई। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में 3 बच्चों की मां ने लड़की से कर ली समलैंगिक शादी, पति के साथ पकड़ाई
ये भी पढ़ें:बिहार में टीचरों को वेतन के लिए अभी करना होगा इंतजार, विभाग ने बताई वजह