5 houses robbed simultaneously in Nalanda 80 lakh rupees stolen including cash jewellery closed houses raided नालंदा में एक साथ 5 घरों में डाका; कैश और गहने समेत 80 लाख की चोरी, बंद मकानों पर धावा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़5 houses robbed simultaneously in Nalanda 80 lakh rupees stolen including cash jewellery closed houses raided

नालंदा में एक साथ 5 घरों में डाका; कैश और गहने समेत 80 लाख की चोरी, बंद मकानों पर धावा

नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में बदमाशों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाते हुए नकदी, जेवरात समेत करीब 70 से 80 लाख का सामान को चुरा लिया । सभी घरों पर ताला लटका था।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाSun, 27 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा में एक साथ 5 घरों में डाका; कैश और गहने समेत 80 लाख की चोरी, बंद मकानों पर धावा

नालंदा जिले में चोरों का उत्पात रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की देर रात बदमाशों ने बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक साथ पांच घरों को निशाना बनाते हुए नकदी, जेवरात समेत करीब 70 से 80 लाख का सामान को चुरा लिया । घटना की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी कलेजा पीट रहे हैं। घटना दिनेश सिंह, निवेश सिंह, अभय कुमार, अरुण सिंह और अंजनी कुमार के घर घटी है । बदमाशों ने जिन पांच घरों को अपना निशाना बनाया है, सभी में ताला लगा हुआ था।

घर के सदस्य किसी न किसी काम से बाहर गए हुए थे। सबसे ज्यादा निवेश सिंह के घर 15 लाख की चोरी हुई है। अंजनी कुमार 15 लाख अरुण सिंह 9 लाख अभय सिंह 6 लाख इसी तरह अन्य घरों से भी कीमती सामान, जेवरात और नगदी गायब है। एक साथ इतने घरों में हुए चोरी की वारदात से पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में जेडीयू नेता के घर डाका; पिस्तौल दिखा कैश और जेवर ले गए बदमाश
ये भी पढ़ें:पटना में ट्रांसपोर्टर के घर 2 करोड़ का डाका, 55 लाख कैश समेत डेढ़ KG सोना चोरी
ये भी पढ़ें:किशनगंज में बड़ी डकैती; रेलवे ठेकेदार के घर 50 लाख का डाका
ये भी पढ़ें:राम मंदिर के ट्रस्टी रहे कामेश्वर चौपाल के पटना आवास में भीषण चोरी

उन्होंने बताया ही जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। प्रीत परिवार द्वारा आवेदन दिया जा रहा है आवेदन मिलने के बाद चोरी गए सामानों की कीमत का आकलन किया जा सकेगा।