मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर डाका; महाकुंभ गए थे, पत्नी को पिस्तौल दिखा कैश और जेवर ले गए बदमाश
- डकैतों ने उनकी पत्नी से 40 लाख रुपये का डिमांड कर रहा था। नही देने पर उनके हाथों से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद गेट और खिड़की सहित अन्य सामानों को तोड़फोड़ करते हुए छतिग्रस्त कर भाग निकले। डकैतों के जाने के बाद पुलिस पहुंची।

बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर मे घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। उनकी पत्नी सहित घर मे मौजूद दो महिलाओं को पिस्तौल की नोक पर रख कर नकाबपोश अपराधियों ने जेवर और कैश सहित अन्य सामान लूट लिया। घटना के दौरान डकैतों ने उनकी पत्नी से 40 लाख रुपये का डिमांड कर रहा था। नही देने पर उनके हाथों से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद गेट और खिड़की सहित अन्य सामानों को तोड़फोड़ करते हुए छतिग्रस्त कर भाग निकले। डकैतों के जाने के बाद पुलिस पहुंची।
घटना शुक्रवार रात सदर थाना के खबरा की है। बताया गया कि घटना के दौरान रमेश कुमार अपने बेटे के साथ कुंभ नहाने प्रयागराज गए थे। अपराधियों ने शुक्रवार की शाम पहले घर पर आकर पूछा कि नेता जी कहा है। उनके माध्यम से एक जमीन लेना है। इसके बाद रात में जाकर वारदात को अंजाम दिया है। मामला सामने आने के बाद पत्नी ने फोन कर रमेश कुमार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद थाने में आवेदन देने की बात कह कर वापस लौट गई। इधर, एसडीपीओ टू विनीता ने डकैती की घटना से इनकार करते हुए बताया कि चार पांच की संख्या में आये बदमाशों ने लूटपाट किया है। गृहस्वामी के शिकायत के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है।
जानकारी हो कि इससे पूर्व खबरा स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। विरोध करने पर डिलेवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना की गुत्थी सही ढंग से पुलिस अब तक सुलझा नही पाई कि अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दिया है।