Gold Prices Surge Past 1 Lakh Old Gold Sales Spike Amid Market Slowdown सोना बेचने वालों की भरमार, सर्राफा बाजार में कैश की किल्लत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGold Prices Surge Past 1 Lakh Old Gold Sales Spike Amid Market Slowdown

सोना बेचने वालों की भरमार, सर्राफा बाजार में कैश की किल्लत

Prayagraj News - प्रयागराज में सोने का दाम एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया है, जिसके कारण नए गहनों की खरीदारी में कमी आई है। लोग पुराने गहने बेचने के लिए बाजार में आ रहे हैं, जिससे कैश की किल्लत हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
सोना बेचने वालों की भरमार, सर्राफा बाजार में कैश की किल्लत

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोने का दाम एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचने के बाद सर्राफा बाजार में दो तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। एक ओर जहां सोने की खरीदारी में सुस्ती है, वहीं दूसरी ओर पुराने सोने की बिक्री तेजी से बढ़ी है। बाजार में पुराने गहने बेचने वालों की भीड़ लगने लगी है, जिससे कैश की किल्लत हो गई है। व्यापारी आपस में नगदी का जुगाड़ करने में लगे हैं। चौक जैसे प्रमुख बाजारों में पुराने सोने की खरीदारी करने वाले सर्राफा व्यापारियों के पास ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वहीं, पारंपरिक ज्वेलरी दुकानों पर सहालग के बावजूद ग्राहक नदारद हैं।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता और अमेरिकी टैरिफ नीति के चलते सोने के दाम में उछाल आया है। उनके अनुसार, यदि यही रुख बना रहा तो भाव और ऊपर जाएगा। प्रयागराज में इस कारण ज्वेलरी की खरीदारी करने वाले ग्राहक घटे हैं। दिनेश सिंह के मुताबिक, वर्तमान समय में जो ग्राहक बाजार आ रहे हैं, उनमें से 10 में से केवल दो से तीन ग्राहक ही नई ज्वेलरी खरीदने के लिए आते हैं, जबकि अन्य ग्राहक पुराना सोना बेचने के इरादे से पहुंच रहे हैं। एक स्थानीय सर्राफा व्यापारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पुराने सोने का व्यापार करने वालों के पास इन दिनों खूब भीड़ है। जिनके पास पहले से नगदी उपलब्ध है, वे इस समय सोना डंप कर रहे हैं ताकि भविष्य में ज्यादा मुनाफा कमा सकें। इस धंधे में अधिकांश लेन-देन कैश में हो रहा है। ना तो जीएसटी की रसीद दी जा रही है, ना ही यह कारोबार ऑनलाइन हो रहा है। व्यापारियों को उम्मीद है कि सोने का भाव 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचेगा, जिससे उन्हें लाखों का लाभ होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है।

सोने का भाव घटा लेकिन बाजारों में सन्नाटा

प्रयागराज। 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपये से अधिक 24 घंटे भी नहीं रहा। बुधवार को भाव कम हो गया। 2100 रुपये रेट कम होने के साथ सोने का भाव 98600 रुपये पहुंच गया। वहीं एक किलो चांदी 99000 रुपये पर पहुंच गई। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह की मानें तो सोने का भाव कम होने के बाद भी बाजार में रौनक नहीं लौटी। अभी व्यापारी और ग्राहक भी परेशान हैं लेकिन सोने के भाव में स्थिरता नहीं आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।