Robbery in Almora Thief Targets Shop in New Indira Colony न्यू इंदिरा कॉलोनी में दिनदहाड़े गल्ले पर किया हाथ साफ, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRobbery in Almora Thief Targets Shop in New Indira Colony

न्यू इंदिरा कॉलोनी में दिनदहाड़े गल्ले पर किया हाथ साफ

अल्मोड़ा के न्यू इंदिरा कॉलोनी में एक दुकान में चोरी की वारदात हुई। चोर ने बुजुर्ग महिला के दुकान में रखे नोटों की गड्डियां चुरा लीं। घटना के समय महिला कमरे में थीं। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने चोर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 25 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
न्यू इंदिरा कॉलोनी में दिनदहाड़े गल्ले पर किया हाथ साफ

अल्मोड़ा। नगर के न्यू इंदिरा कॉलोनी वार्ड में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे एक दुकान में चोर ने गल्ले पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय दुकान स्वामी बुजुर्ग महिला दुकान का दरवाजा बंद कर कमरे में गई थीं। पीड़िता रजनी बगड़वाल के अनुसार, उन्होंने दुकान के गल्ले में 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की गड्डियां रखी थीं। चोर नोटों की गड्डियां उठा ले गया। उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में चोर कुछ रकम वहीं छोड़कर फरार हो गया। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने चोर को भागते हुए देखा, जिसने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ने जांच-पड़ताल की। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि बीती दिवाली में भी इसी कॉलोनी में चोरों ने घरों में घुसकर ताले तोड़े थे। जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है। अब दिनदहाड़े हुई इस चोरी से स्थानीय लोग नाराज हैं। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।