पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में तीन घायल
झबरेड़ा के फलौदा गांव में पुरानी रंजिश के चलते खेत में पानी लगाते समय दो पक्षों में मारपीट हुई। गाली-गलौज के बाद झगड़ा बढ़ गया, जिसमें तीन लोग घायल हुए। एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। गांव वालों...

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में पुरानी रंजिश के चलते खेत में पानी लगाते समय दो पक्षों में शुक्रवार को गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्राम फलौदा गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। उक्त दोनों पक्षों के खेत भी पासपास ही हैं। बीती शाम उक्त लोग अपने-अपने नलकूप से खेत में पानी दे रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। गांव में झगड़े की सूचना मिलते ही कुछ गांव वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।