पृथ्वी को बचाने के लिए अक्षय संसाधनों का उपयोग करें: कुलपति
सीयूएसबी में विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले विद्यार्थी शामिल फोटो- सीयूएसबी में मान
विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में दक्षिण बिहार केन्द् विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जियोलॉजी विभाग ने पृथ्वी को बचाने और प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेषज्ञों की ओर से आमंत्रित वार्ता और अन्य संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया। शुरुआत मानव श्रृंखला रैली के साथ हुई। रैली में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ आसपास के स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। समारोह में गया क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए एक चित्रकला और सीयूएसबी के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
भूतापीय ऊर्जा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा
कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने पृथ्वी को बचाने के लिए ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और नवीकरणीय संसाधनों के उपयोग की अपील की। “हिमालयी क्षेत्र के भूतापीय ऊर्जा परिदृश्य” पर पहला व्याख्यान आईआईटी रुड़की के पृथ्वी विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर संदीप सिंह ने दिया। उन्होंने भारतीय और वैश्विक दोनों संदर्भों में भूतापीय ऊर्जा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की, इसकी अप्रयुक्त क्षमता और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने में इसके महत्व पर जोर दिया। “जलविद्युत के विकास में भूविज्ञान - एक नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन” पर दूसरा व्याख्यान बिहार सरकार के सलाहकार और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के पूर्व उप महानिदेशक डॉ वीके शर्मा ने दिया। इस दौरान सीयूएसबी के कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, प्रो. डी.वी. सिंह, प्रो. आर.पी. सिंह, कार्यक्रम संयोजक व प्रमुख प्रो. प्रफुल्ल कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मिलनकुमार शर्मा, सचिव डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. विकल कुमार सिंह, डॉ. एल. कबिता चानू और डॉ. प्रीति राय, सीयूएसबी के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. दुर्ग विजय सिंह मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।