अपहृत किशोरी के साथ अभिरक्षा में आए दोनों आरोपी किशोर
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मेंहदावल पुलिस ने एक किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में वांछित दो किशोरों को गिरफ्तार किया। 24 अप्रैल 2025 को पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने किशोरी को...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मेंहदावल पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में वांछित दो आरोपी किशोर को मेंहदावल रोडवेज के पास से अभिरक्षा में ले लिया। इसके साथ ही अपहृता को बरामद किया। एसओ सतीश सिंह ने बताया कि पीड़ित मां ने 24 अप्रैल 2025 को तहरीर दिया कि उसकी नाबालिग पुत्री को दो आरोपी किशोर बहला-फुसलाकर भगा ले गए। इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना के आधार पर एसआई सहेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल मोतीलाल यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल अनुराधा भारती ने अपहृता को बरामद किया। इसके साथ ही दोनों आरोपी किशोर को अभिरक्षा में लिया। एसओ ने बताया कि अपहृता को मेडिकल परीक्षण को भेजा गया। इसके साथ ही दोनों आरोपी किशोर को बाल संरक्षण गृह बस्ती भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।