पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आक्रोश मार्च
भागलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 हिंदुओं की हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला। मार्च में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और...

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया। भामाशाह चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक हुए मार्च में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और 26 दीप जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। मार्च का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा ने कहा यह हमला केवल धर्म के आधार पर किया गया है, जो मानवता पर कलंक है। मार्च में सुमित कुमार, मनीष साह, सुनील मंडल, राजा कुमार, रिशु झा, रंजीत यादव, दीपक पोद्दार, कुमार मौर्य, गौरव कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।