पूर्वी झरिया क्षेत्र से गायब दो हाइवा मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा से कोयला लोड कर रेलवे साइडिंग के लिए निकले दो हाइवा गायब हो गए हैं। घटना के तीन दिन बाद भी प्रबंधन को कोई सुराग नहीं मिला है। जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है।...

भौंरा / चासनाला/ पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर क्षेत्र के सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकले दो हाइवा का गायब होने का मामला और भी गहराता जा रहा है। गायब हाइवा का सुराग घटना के तीन दिनों के बाद भी प्रबंधन नहीं लगा पाया है। हाइवा कैसे गायब हुआ,उक्त हाइवा में कोयला लोड था कि नहीं, इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के लिए पूर्वी झरिया क्षेत्र प्रबंधन ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। टीम को तीन दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। बता दें कि मंगलवार की रात भौरा फोर ए पैच से कोयला लोड कर हाईवा संख्या जे एच 10सीएस 4474 और जे एच 10 सीएस 5382 सुदामडीह स्थित क्षेत्र के रेलवे साइडिंग को निकला था। उसके बाद से उक्त दोनो हाइवा साइडिंग से गायब है। दोनो हाइवा में लगे जीपीएस सिस्टम जरूर बरामद हुआ है। वह भी साइडिंग के पास खड़े एक अन्य हाइवा से बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में यूनियन नेताओ ने भी प्रबंधन इस मामले की जांच पड़ताल विजिलेंस विभाग से करने की मांग जोरशोर कर रहें है। साथ मामले को लेकर इसकी शिकायत संबंधित थाना व ओपी में करने की बात कह रहे। ताकि अवैध धंधे में शामिल लोगों को सजा मिल सकें। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संयुक्त महामंत्री सह बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य निताई महतो और इंटक नेता प्रेम तिवारी ने कहा है कि क्षेत्र के सुदामडीह रेलवे साइडिंग से पूर्व में भी कोल ट्रांसपोर्टिंग के आंड़ में कोयला गायब करने का मामला सामने आ चुका है। तब तो बलियापुर पुलिस ने दो हाईवा को पकड़ लिया था। लेकिन इस बार तो अभी तक हाथ पूरी तरह खाली है। जांच टीम में शामिल लोगों को एक एक बिंदु पर जांच करनी होगी। नेताओं ने कहा कि कार्यरत लोगों और सुरक्षा में लगे लोगों के मिली भगत से कोयला टपाया जा रहा है। फिलहाल पूर्वी झरिया क्षेत्र प्रबंधन मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू करवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।