KKR vs PBKS Pitch Report IPL 2025 Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Eden Gardens Kolkata 100th IPL match कोलकाता आज करेगा अपने 100वें IPL मैच की मेजबानी, KKR vs PBKS मैच में ऐसा रह सकता है पिच का मिजाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs PBKS Pitch Report IPL 2025 Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Eden Gardens Kolkata 100th IPL match

कोलकाता आज करेगा अपने 100वें IPL मैच की मेजबानी, KKR vs PBKS मैच में ऐसा रह सकता है पिच का मिजाज

KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम आज आईपीएल के अपने 100वें मैच की मेजबानी करेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को आज के आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ना है। पिच रिपोर्ट के बारे में जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता आज करेगा अपने 100वें IPL मैच की मेजबानी, KKR vs PBKS मैच में ऐसा रह सकता है पिच का मिजाज

KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स आज का आईपीएल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा, जो आईपीएल का यहां 100वां मैच होगा। कोलकाता और पंजाब के बीच लड़ाई दिलचस्प होगी, क्योंकि पंजाब के खिलाफ कोलकाता की टीम एक लो स्कोरिंग पिछले मैच में बुरी तरह से ढेर हो गई थी। इसके अलावा लड़ाई पॉइंट्स टेबल में टॉप 6 में बने रहने के लिए भी होगी। कोलकाता की टीम इस समय सातवें नंबर पर है और पंजाब पांचवें पायदान पर है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले जान लीजिए कि कोलकाता की पिच का मिजाज कैसा होगा? क्या गेंदबाज अपना करतब दिखाएंगे या बल्लेबाजों का राज कोलकाता में होगा?

कोलकाता के ईडन गार्डेंस की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां अब तक 99 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से 41 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यानी रन चेज करने वाली टीम 56 मुकाबले जीती हैं। हालांकि, इस सीजन चार मैचों में से एक मैच में ही रन चेज करते हुए जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 168 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 154 है। ऐसे में यहां पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प बुरा नहीं होगा। हालांकि, ओवरऑल आंकड़ों को देखा जाए तो रन चेज में यहां टीम सफल हुई हैं।

ये भी पढ़ें:CSK को क्या अभी भी मिल सकती है IPL 2025 के प्लेऑफ्स में जगह? जानिए हर एक समीकरण

गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को ही मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों को 57.73 फीसदी विकेट यहां मिलते हैं और स्पिनरों को 42 फीसदी से ज्यादा सफलताएं मिलती हैं। इस तरह दोनों तरह के गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। हालांकि, इस सीजन पहले तीन मैचों में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है। 586 विकेट तेज गेंदबाजों ने आईपीएल में यहां चटकाए और 429 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े भी इस मैदान के यही कहते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |