Can CSK qualify for IPL 2025 Playoffs after loss to SRH know what is the Scenario and equations चेन्नई सुपर किंग्स को क्या अभी भी मिल सकती है IPL 2025 के प्लेऑफ्स में जगह? जानिए हर एक समीकरण, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Can CSK qualify for IPL 2025 Playoffs after loss to SRH know what is the Scenario and equations

चेन्नई सुपर किंग्स को क्या अभी भी मिल सकती है IPL 2025 के प्लेऑफ्स में जगह? जानिए हर एक समीकरण

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स क्या आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंच पाएगी? इसका जवाब है हां, लेकिन ये सिर्फ मैथमेटिकली पॉसिबल है। टीम ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
चेन्नई सुपर किंग्स को क्या अभी भी मिल सकती है IPL 2025 के प्लेऑफ्स में जगह? जानिए हर एक समीकरण

शुक्रवार 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के IPL 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा। सीएसके को सीजन की सातवीं हार मिली है। टीम 9 मैचों के बाद सिर्फ चार ही अंक हासिल कर पाई है। टीम के अभी भी पांच मुकाबले बाकी हैं। इन पांच मैचों को जीतने के बाद क्या टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी? इसका जवाब आपको इस स्टोरी में मिल जाएगा। एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम और पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा सीजन की पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी दसवें स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स 9 में से 7 मैच हारने के बावजूद अभी के लिए पूरी तरह प्लेऑफ्स की रेस से बाहर नहीं हुई है, क्योंकि एक उम्मीद चेन्नई के लिए अभी भी जिंदा है। इसके लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। मैथमेटिकली टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा है, क्योंकि टीम अभी भी बाकी के पांच मैच जीतकर 14 अंक हासिल कर सकती है और प्लेऑफ्स की रेस में पहुंच सकती है। हालांकि, टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए ये काम असंभव लग रहा है।

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप पर विराट नहीं, बल्कि इस बैटर का है कब्जा, पर्पल कैप है इस बॉलर के पास

हालांकि, एक बात ये भी नहीं भूलनी चाहिए कि सिर्फ पांच मैच जीतना ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी नहीं होगा। बाकी के पांचों मैच जीतने के बाद टीम के खाते में 14 अंक तो हो जाएंगे, लेकिन बावजूद इसके टीम को अन्य टीमों के नतीजे और अपने नेट रन रेट पर भी फोकस करना होगा। अगर टॉप की 4 टीमों में से किसी भी टीम के 14 या इससे कम अंक हुए तो ही चेन्नई के टॉप 4 में बने रहने के चांस होंगे।

ये भी पढ़ें:CSK और इस टीम के लिए प्लेऑफ्स की रेस लगभग खत्म, टॉप 6 टीमों में है मुकाबला

पिछले ही सीजन को देखें तो आरसीबी ने 14 अंकों के दम पर ही प्लेऑफ्स में जगह बनाई थी। यहां तक कि 2019 के सीजन में 12 अंक पर भी क्वॉलिफिकेशन तय हुआ था, लेकिन 10 टीमों को देखते हुए 12 अंक पर प्लेऑफ्स में इस बार जगह मिलना संभव नहीं लगता, क्योंकि 12 अंक इस समय तीन टीमों के हैं, जबकि 3 अन्य टीमों के 10-10 अंक भी हैं। ऐसे में 12 अंक पर प्लेऑफ्स में पहुंचना संभव नहीं है। यही कारण है कि चेन्नई के लिए एक और हार और खेल खत्म कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।