IPL 2025 की ऑरेंज कैप पर विराट नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज का कब्जा; पर्पल कैप है इस बॉलर के पास, देखें टॉप 5 लिस्ट
IPL 2025 Orange and Purple Cap: आईपीएल के 18वें सीजन की ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे साई सुदर्शन हैं और पर्पल कैप इस समय प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल की एंट्री हो गई है।

IPL 2025 Orange and Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में हर दिन दिलचस्पी देखने को मिलती है, क्योंकि कोई ऊपर जाता है तो कोई नीचे। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 43वें लीग मैच के बाद कोई बदलाव ऑरेंज कैप की टॉप 5 की रेस में नहीं हुआ, लेकिन पर्पल कैप की रेस में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। हर्षल पटेल की एंट्री टॉप 5 में हो गई है। उन्होंने चार विकेट इस मैच में निकाले थे।
आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की टॉप 5 की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है। साई सुदर्शन टॉप पर हैं, जबकि विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। सुदर्शन ने जीटी के लिए अब तक 417 रन बनाए हैं। विराट ने 392 रन बनाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन हैं। वे 377 रन बना चुके हैं। चौथे पायदान पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 373 रन बनाए हैं। 356 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल पांचवें पायदान पर हैं।
IPL 2025 Orange Cap List
1. साई सुदर्शन - 417 रन
2. विराट कोहली - 392 रन
3. निकोलस पूरन - 377 रन
4. सूर्यकुमार यादव - 373 रन
5. यशस्वी जायसवाल - 356 रन
आईपीएल के 18वें सीजन की पर्पल कैप की रेस की बात करें तो इस समय अच्छे औसत के कारण प्रसिद्ध कृष्णा शीर्ष पर हैं। वे 16 विकेट निकाल चुके हैं। इतने ही विकेट जोश हेजलवुड ने भी चटकाए हैं। नूर अहमद 14 विकेट के साथ टॉप 3 में हैं। चौथे पायदान पर हर्षल पटेल आ गए हैं। उन्होंने अब तक 13 विकेट निकाले हैं। 12 विकेट कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए चटका चुके हैं। वे पांचवें नंबर पर हैं।
IPL 2025 Purple Cap List
1. प्रसिद्ध कृष्णा - 16 विकेट
2. जोश हेजलवुड - 16 विकेट
3. नूर अहमद - 14 विकेट
4. हर्षल पटेल - 13 विकेट
5. कुलदीप यादव - 12 विकेट