खौफनाक: तीन मिनट में धूं-धू कर बाइक के साथ तड़पकर जले युवा
कालाढूंगी, संवाददाता। कालाढूंगी-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर हुए खौफनाक हादसे ने लोगों के रौंगटे खड़े

कालाढूंगी, संवाददाता। कालाढूंगी-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर हुए खौफनाक हादसे ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के तीन मिनट तक केटीएम बाइक सवार दोनों युवा आग से जलकर सड़क पर तड़पते रहे और आखिर में कोई मदद न मिलने पर जिंदगी की जंग हार गए। बाइक भी चंद मिनटों में राख बन गई और दोनों युवाओं के चेहरे भी इस कदर जले कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। हर कोई इस हादसे के बाद सहमा हुआ है। मृतकों की बाइक की नंबर प्लेट के मिले अवशेष से पुलिस ने पता लगाया तो वह बागेश्वर का पता दिखा रहा है। हालांकि अभी शिनाख्त नहीं हो सकी।
मृतक युवाओं की केटीएम बाइक हाईवे पर शुक्रवार रात जिस दूसरी बाइक से टकराई, उसमें सवार दंपति नूर अहमद ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार बाइक कब उन तक पहुंच गई, इसका उन्हें एहसास नहीं हुआ। सीधा बाइक उनके वाहन पर टकराई और फाइबर अधिक होने के कारण केटीएम बाइक के पेट्रोल की टंकी फट गई। जिसके बाद घसीटते हुए बाइक सड़क पर आगे बढ़ी तो भीषण आग का गोला बन गया। जिसमें केटीएम सवार दोनों युवा बुरी तरह जलकर मौत के गले में समा गए। तीन मिनट के अंदर ही बाइक भी राख हो गई और दोनों युवाओं के शरीर जल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक केटीएम बाइक की रफ्तार निर्धारित गति से कई गुना अधिक थी। जिस कारण इतना खौफनाक हादसा हुआ। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
---
पुलिस थाने से पांच मीटर आगे हुआ दर्दनाक हादसा
कालाढूंगी के लोगों का कहना है कि दर्दनाक हादसा पुलिस थाने से पांच सौ मीटर दूर हल्द्वानी की तरफ हुआ। अब सवाल यह है कि क्या दोनों युवा इतनी रफ्तार से थाने के आगे से गुजरे। यदि गुजरे तो पुलिस कहां थी। इस तरह से दो युवाओं के सड़क हादसे में मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं अब परिजनों की ओर से पुलिस तक कोई सूचना आने के बाद ही युवाओं की शिनाख्त होने की संभावना जताई जा रही है।
---
कहीं रील तो नहीं बना रहे थे युवा
तेज रफ्तार मौत के कहर की चपेट में आने वाले दो युवा कहीं रील तो नहीं बना रहे थे...। ये सवाल भी जहन में है। अक्सर आजकल रील का बुखार लोगों की जान ले रहा है। ऐसे में जिस रफ्तार के साथ हादसा हुआ है और स्पोर्ट्स बाइक केटीएम बताई जा रही है तो पुलिस का भी संदेह है कि रील या स्टंटबाजी के दौरान तो कहीं हादसा नहीं हुआ। हालांकि इसकी कोई पुष्टि अभी तक नहीं है कि हादसे की असल वजह क्या थी।
---
हाईवे पर हादसे के बाद वाहनों की रुकी रफ्तार
कालाढूंगी-हल्द्वानी नेशनल हाईवे में बाइक दुर्घटना होने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के मुताबिक दो से तीन किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। जिस कारण पूरे हाईवे में यात्री उतर गए। हादसे को देख सभी लोग एक ही बात कहते नजर आए कि आखिर दो बाइकों की टक्कर में युवा जिंदा जलकर कैसे मर गए। पुलिस ने बमुश्किल एक घंटे बाद हाईवे पर यातायात सामान्य कराया।
---
रैश ड्राईविंग में 3 साल में 1200 से अधिक पकड़े
नैनीताल पुलिस ने तीन साल के भीतर रैश ड्राईविंग करते हुए 1251 लोगों को पकड़ा। यह बाइक सवार सड़क पर लापरवाही और गलत दिशा में स्टंट करते हुए पकड़े गए। जिनमें खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की और हजारों रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस के मुताबिक पूरे कुमाऊं में रैश ड्राईविंग और स्टंटबाजी में 5 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। लेकिन इसके बाद भी लोग रैश ड्राईविंग से बाज नहीं आ रहे।
---
राहगीरों ने मदद की होती तो बच सकती थी दो जानें
कालाढूंगी-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर बाइक दुर्घटना में मारे गए दोनों युवाओं की राहगीर मदद करते तो शायद उनकी जान बच जाती। मगर ऐसा नहीं हुआ। यहां से तमाम वाहन गुजरते रहे लेकिन किसी ने प्रयास तक नहीं किया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके के लिए पुलिस रवाना हुई लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था। घटना के बाद मौके की वीडियो और फोटो खूब वायरल होने लगी। एसओ पंकज जोशी ने बताया कि हादसा भयावह था। पलक झपकते ही काम तमाम हो चुका था।
---
नूर अहमद की हालत गंभीर
मुरादाबाद से पत्नी के साथ लौट रहे नूर अहमद इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 40 प्रतिशत से अधिक उनका भी शरीर जला है। साथ ही घटना के बाद सड़क पर गिरने से भी चोट आई है। जबकि उनकी पत्नी सैय्यदा के सिर, गले, पीठ और पांव के अलावा शरीर के तमाम हिस्सों में चोट आई है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने के बाद नूर ने सड़क किनारे झाड़ियों में शरीर रगड़कर आग बुझाई।
---
हादसे के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे के बाद घटना का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हालांकि अब तक कोई ठोस सबूत उन्हें नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि शनिवार सुबह से इसकी जांच पड़ताल की जाएगी। रात होने के कारण फुटेज खंगालने में दिक्कत आ रही है। नंबर प्लेट से बागेश्वर की बाइक होने का पता लगा है। पुलिस ने फोन से संपर्क करना चाहा मगर उस नंबर पर कॉल रिसीव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।