भाजपा नेता के भाई-भतीजे और ब्लॉक प्रमुख पति समेत 13 के खिलाफ मुकदमा
Sambhal News - भाजपा के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल पर व्यापारी विपुल गुप्ता ने संपत्ति हड़पने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने कपिल सिंघल और अन्य पर तीसरा मुकदमा दर्ज किया है। व्यापारी का...

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने कपिल सिंघल के खिलाफ एक सप्ताह में तीसरा मुकदमा दर्ज किया है। दो मुकदमे कैला देवी थाने में दर्ज होने के बाद शुक्रवार को सदर कोतवाली में एक व्यापारी की शिकायत की जांच के बाद भाजपा नेता के भाई-भतीजे और पंवासा ब्लॉक प्रमुख पति समेत 13 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। व्यापारी विपुल गुप्ता ने उन पर संपत्ति हड़पने, जालसाजी, धमकी देने और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। एफआईआर एसपी के आदेश पर तब दर्ज की गई जब इस प्रकरण की जांच एएसपी दक्षिणी ने पूरी की। मामला शहर के आंनद विहार कॉलोनी निवासी व्यापारी विपुल गुप्ता से जुड़ा है, जो एक पेट्रोल पंप के संचालक रहे हैं। विपुल गुप्ता के अनुसार, 13 दिसंबर 2022 की शाम वह अपने खिरनी गांव स्थित पेट्रोल पंप से लौट रहे थे। मल्ली सराय के पास दो बाइक सवार युवकों ने उनके स्कूटर में टक्कर मारी और थैला लेकर फरार हो गए। थैले में पेट्रोल पंप के अहम दस्तावेज, चेक बुक और अन्य कागजात थे। इस घटना को लेकर उन्होंने 2023 में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ समय बाद चोरी हुए चेकों में मनमानी रकम भरकर कपिल सिंघल, सार्थक सिंघल, ह्रदेश यादव, राजवती, विकास शर्मा, अंशुल वार्ष्णेय, साधना सरगम, किशनपाल, सुलेमान, मोहम्मद हाशिम, विपुल अग्रवाल, परवेज और विकास अग्रवाल समेत अन्य आरोपियों ने चेक बाउंस कराकर व्यापारी को नोटिस भेजे और कोर्ट में केस दायर कर दिए। हालांकि बाद में सभी ने मुकदमा वापस ले लिया और कोर्ट ने व्यापारी को दोषमुक्त करार दिया।
व्यापारी ने फिर से जबरन संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया, जान से मारने की धमकी दी
संभल। विपुल गुप्ता ने आरोप लगाया कि पारिवारिक मित्र रहे कपिल सिंघल व उसके पुत्र सार्थक सिंघल ने उनकी आर्थिक स्थिति और भरोसे का गलत फायदा उठाया। व्यापारी के अनुसार आरोपियों ने डर और धमकी के बल पर कई वाहन अपने नाम करा लिए, जिनमें ट्रक, स्कॉर्पियो, बुलेट और अन्य वाहन शामिल हैं। इतना ही नहीं, लाकड़ी फाजलपुर स्थित 140 वर्गमीटर का एक प्लॉट 22 अप्रैल 2024 को और शेर खां सराय स्थित 109.20 वर्गमीटर भूमि 6 दिसंबर 2023 को अपने पक्ष में बैनामा करा लिया, लेकिन बदले में कोई भुगतान नहीं किया। गंभीर आरोप यह भी है कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित की गई पेट्रोल पंप की भूमि के मुआवजे की धनराशि को लेकर भी आरोपियों ने दबाव बनाया। पेट्रोल पंप का लाइसेंस कपिल सिंघल के नाम नहीं कराने पर जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी पेट्रोल पंप के मुआवजे की रकम भी नहीं निकलने दे रहे हैं, वह मामला कोर्ट में चल रहा है। इतना ही नहीं, एक और साजिश के तहत कोर्ट से आदेश लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। आरोप है कि उसकी विवेचना भी एक तरफा हुई और मामला अब हाईकोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन है। मुरादाबाद जिले में भी दुष्कर्म का एक मामला दर्ज करा दिया है।
विपुल गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर की जांच एएसपी दक्षिणी से कराई गई, जिसमें कपिल सिंघल व उनके बेटे समेत अन्य साथियों पर जमीन हड़पने समेत लगे अन्य आरोप प्रथम दृष्टया सही साबित हुए हैं। उसके बाद सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
-कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।