Gorakhpur Junction Train Operations Halted for NI Work Over 100 Trains Canceled गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनें आज से रद, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Junction Train Operations Halted for NI Work Over 100 Trains Canceled

गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनें आज से रद

Gorakhpur News - गोरखपुर जंक्शन पर प्री-एनआई काम शनिवार शाम को खत्म होगा और रविवार से एनआई काम शुरू होगा जो तीन मई तक चलेगा। इस दौरान 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। शनिवार शाम से दो प्लेटफार्म छोड़कर बाकी सभी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 26 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनें आज से रद

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे प्री-एनआई काम शनिवार शाम को खत्म हो जाएगा। रविवार से यहां एनआई काम शुरू होगा जो तीन मई तक चलेगा। एनआई के काम को देखते हुए शनिवार शाम से दो प्लेटफार्म छोड़ बाकी सभी से ट्रेनों का संचलन ठप कर दिया जाएगा। सरंक्षा को देख शनिवार से ही गोरखपुर से बनकर जाने वाली गोरखधाम समेत सभी ट्रेनें रद कर दी गई हैं। तीन मई तक एनआई के काम के दौरान 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ब्लॉक के चलते प्लेटफार्म एक से लखनऊ तो तीन से बिहार और वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों का ही संचलन होगा। हालांकि एनआई का काम पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों का संचलन काफी सहज हो जाएगा।

साढ़े पांच घंटे का रहा ब्लॉक, 40 जोड़ी ट्रेनें रहीं निरस्त

यार्ड रिमॉडलिंग के 14 वें दिन शुक्रवार को साढ़े पांच घंटे तक रेल संचलन ठप रहा। इस दौरान नार्थ लाइन पर प्वाइंट बनाने का काम पूरा किया गया। साढ़े पांच घंटे तक संचलन न होने से 40 जोड़ी यात्री ट्रेनें निरस्त रहीं जबकि 42 से ज्यादा ट्रेनें बदले रास्ते से चलाई गईं। ब्लॉक का असर मालगाड़ियों के संचलन भी पर भी पड़ा। ट्रेनों के निरस्तीकरण से दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

प्लेटफार्म नंबर दो से चलाई गई गोरखधाम

प्लेटफार्म नंबर 9 के पहले से ही बंद होने की वजह से शुक्रवार को भी गोरखधाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो से चलाई गई। कई ट्रेनों के निरस्त होने की वजह से दिल्ली का पूरा लोड गोरखधाम पर ही आ गया है। गोरखधाम में सवार होने की जद्दोजहद के बीच कई यात्री चढ़ ही नहीं सके।

कार्य पूरा होने पर बेवजह नहीं रुकेंगी ट्रेनें

तीसरी लाइन व दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर सबसे अधिक राहत एक्सप्रेस ट्रेनों को होगा। अभी नकहा जंगल रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को ट्रैक खाली नहीं मिलने पर रुकना पड़ता है, लेकिन दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी। इसी प्रकार थर्ड लाइन पूरा होने से गोरखपुर से आने-जाने वाली अन्य ट्रेनों को भी बिना किसी रुकावट के चलाया जा सकेगा।

निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

12555 गोरखधाम एक्सप्रेस

15031 लखनऊ इंटरसिटी

15081 गोमतीनगर एक्सप्रेस

15066 पनवेल एक्सप्रेस

15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस

1500 देहरादून एक्सप्रेस

18630 रांची एक्सप्रेस

20104 एलटीटी एक्सप्रेस

12571 हमसफर एक्सप्रेस

15028 संभलपुर एक्सप्रेस

15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस

18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

15029 पुणे एक्सप्रेस

12591 यशवंतपुर एक्सप्रेस

11038 पुणे एक्सप्रेस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।