Who Will Win Today IPL Match KKR vs PBKS IPL 2025 Match 44 Kolkata Eden Gardens Head To Head Playing XI Live Streaming क्या KKR भुला पाएगा पंजाब किंग्स से मिले पिछले जख्म या श्रेयस अय्यर गत चैंपियन पर फिर करेंगे वार? आज कौन मारेगा बाजी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who Will Win Today IPL Match KKR vs PBKS IPL 2025 Match 44 Kolkata Eden Gardens Head To Head Playing XI Live Streaming

क्या KKR भुला पाएगा पंजाब किंग्स से मिले पिछले जख्म या श्रेयस अय्यर गत चैंपियन पर फिर करेंगे वार? आज कौन मारेगा बाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का 44वां मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े सात बजे होगा, वहीं टॉस आधे घंटे पहले होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
क्या KKR भुला पाएगा पंजाब किंग्स से मिले पिछले जख्म या श्रेयस अय्यर गत चैंपियन पर फिर करेंगे वार? आज कौन मारेगा बाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का 44वां मैच आज यानी शनिवार, 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। कोलकाता वर्सेस पंजाब मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -अजिकंय् रहाणे और श्रेयस अय्यर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। गत चैंपियन केकेआर के लिए यह मैच जीतने अहम हो गया है, अगर वह आज भी पंजाब से हारी तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। पंजाब ने पिछले मैच में भी कोलकाता को लोस्कोरिंग मुकाबले में धूल चटाई थी। ऐसे में उनकी नजरें हिसाब चुकता करने पर होगी। वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब की टीम गत चैंपियन को दोहरा जख्म देना चाहेगी। आईए एक नजर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:कोलकाता आज करेगा अपने 100वें IPL मैच की मेजबानी, ये है आज के मैच की पिच रिपोर्ट

KKR vs PBKS हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की आईपीएल में कुल 34 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 21 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं पंजाब को इस दौरान 13 ही जीत मिली है। हालांकि इस सीजन पंजाब कोलकाता को एक बार धूल चटा चुकी है। वहीं पिछले 5 मुकाबलों में भी पंजाब 3-2 से कोलकाता से आगे चल रहा है। केकेआर की मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि आज भी पंजाब का ही पलड़ा भारी रहने वाला है।

KKR vs PBKS प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित XI- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली/रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा

ये भी पढ़ें:'पाकिस्तान से सारे क्रिकेट संबंध तोड़ दे भारत...पहलगाम हमला कोई मजाक नहीं'

पंजाब किंग्स संभावित XI- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़/विशाख विजयकुमार

KKR vs PBKS लाइव मैच कहां देखें?

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर की जाएगी।