ऋण योजना के लिए बैंकों को अलग से काउंटर लगाने के निर्देश
Prayagraj News - प्रयागराज में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए बैंकों को अलग काउंटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ हर्षिका सिंह ने ऋण जारी करने की प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता जताई। बैंकों ने 465 आवेदन में...

प्रयागराज। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए बैंकों को अलग से काउंटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ हर्षिका सिंह ने शुक्रवार को बैंकों को तीन कार्यदिवस में ऋण जारी करने के लिए कहा था। जिसके बाद शनिवार को सुबह सभी को अलग से काउंटर लगाने के लिए पत्र भेजा जा हा है। योजना की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने पाया कि किसी बैंक ने 465 आवेदन के सापेक्ष महज 96 को ऋण दिया है तो किसी ने 110 आवेदन के सापेक्ष महज एक व्यक्ति को ऋण दिया है। बेहद खराब प्रगति पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। बैंक प्रबंधकों को कार्यशैली में सुधार करने की सलाह दी और प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष सभी को तीन कार्य दिवस में ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
बैंकों की ओर से जारी किए गए ऋण
बैंक आफ बड़ौदा ने 465 आवेदन के सापेक्ष 96, बैंक ऑफ इंडिया ने 42 आवेदन के सापेक्ष सात, बड़ौदा बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण ने 273 आवेदन के सापेक्ष 22, केनरा बैंक ने 22 आवेदन के सापेक्ष दो, एचडीएफसी बैंक ने 110 आवेदन के सापेक्ष एक, इंडियन बैंक ने 89 आवेदन के सापेक्ष एक, पंजाब नेशनल बैंक ने 119 आवेदन के सापेक्ष 13, स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 313 आवेदन के सापेक्ष आठ, यूको बैंक ने 41 आवेदन के सापेक्ष पांच, यूनियन बैंक आफ इंडिया ने 88 आवेदन के सापेक्ष नौ आवेदन स्वीकृत किए हैं।
ऐसे बैंक तक जाता है आवेदन
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत आवेदन के बाद उद्यमी को अपने व्यापार का पूरा विवरण तैयार कराना होता है। इसका प्रेजेंटेशन उद्योग विभाग के सामने प्रस्तुत किया जाता है। उद्योग विभाग जब इसे स्वीकृत करता है तो यह आवेदन बैंक के सामने जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।