गड्डे में भरे पानी में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत
Hathras News - गांव भोजगढ़ी में एक डेढ़ साल की बच्ची राधिका खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गई। परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में पाया और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था,...

- डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो शव लेकर चले गए घर
हाथरस, संवाददाता। सासनी के गांव भोजगढ़ी में गुरुवार रात रास्ते में बने गड्ढे में भरे पानी में डेढ़ साल की बच्ची गिर गई। काफी देर बाद परिजनों ने उसे पानी में अचेत हालत में पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव भोजगढ़ी निवासी अर्जुन की डेढ़ साल की बेटी राधिका गुरुवार रात घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते बच्ची रास्ते में बने गड्ढे में भरे पानी में गिर गई। पानी में डूबने से बच्ची अचेत हो गई। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो बच्ची को उठाया। यहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्ची को परिजन सासनी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से बच्ची को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉक्टर ने बच्ची को देखा और मृत घोषित कर दिया। परिजन रोते-बिलखते हुए बच्ची को शव लेकर घर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।