मलेरिया के समूल नाश को संयुक्त अभियान की जरुरत-सीएमएस
चक्रधरपुर में मलेरिया उन्मूलन के लिए इंजिनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त अभियान आवश्यक है। विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित सेमिनार में डाक्टरों ने मलेरिया के प्रकार, इसके फैलाने वाले मच्छरों और...
चक्रधरपुर। मलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए संयुक्त अभियान की आवश्यकता है। चक्रधरपुर रेल्वे क्षेत्र से मलेरिया का समूल नाश के लिए इंजिनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त अभियान की आवश्यकता है। यह बात शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार में डाक्टरों ने कहा। शुक्रवार को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में मनाए गए विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शाम को अस्पताल के आडिटोरियम हॉल में आयोजित समारोह में अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुब्रत कुमार मिश्र ने कहा कि चक्रधरपुर में मलेरिया पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे में कार्य के दौरान रेलवे मुख्यालय गार्डन रिच में उन्हें दक्षिण पूर्व रेलवे में तीन अस्पताल का विकल्प दिया गया था जिसमें डांगुआपोशी,चक्रधरपुर और बानो अस्पताल का जिक्र किया था। उस समय इस अस्पतालों को मच्छड़ जोन के रुप में पहचाने जाने कारण उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में कार्य करने का विकल्प चुना। उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल में मलेरिया उन्मूलन को चलाए गए रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की तारीफ की। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डा. जी सोरेन ने मलेरिया प्रकार, मलेरिया फैलाने वाले तीन मच्छड़ एनोफिलीज, क्यूलेक्स और एडीज के द्वारा फैलने वाले मलेरिया संबंधित जानकारी साझा किया गया। साथ ही इन मच्छड़ों के पहचाने की उनकी भंगिमाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मलेरिया के उन्मूलन के लिए अपने आसपास के ईलाको साफ सुथरा रखने,आसपास पाने न जमा नहीं होने देने सहित पेय जल या स्थिर जल को सप्ताह में बदले का सुझाव दिया। इस अवसर पर चिकित्सा विशेषज्ञ डा. एन सोरेेन ने कहा कि मलेरिया के जन्म की निरंतरता को तोड़ने का प्रयास करें ताकि मलेरिया की संख्या में बढ़ोत्तरी न हो। इस अवसर पर एसीएमएस डा. सुष्मा अनिता सांगा, एसीएमएल डा. सुष्मा अनिता सांगा ने भी मलेरिया से सबंधित बंडामुंडा और अन्य अस्पतालों की स्थिति के अनुभव का साझा किया। डाक्टर डा. राकेश तांडी ने मलेरिया के इंडिस्टेंट, डायग्नोसिस और ट्रिटमेंट के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अन्य डाक्टरों में डा. प्रिंसी एम. डॅा एस. सोरेन, स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल सिंह, मुनिष कुमार, नर्स जयंती सुंडी, एस हेंब्रम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।
स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली मलेरिया जागरुकता रैली
मलेरिया उन्मूलन को शुक्रवार विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया जागरुकता के लिए एक रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। चक्रधरपुर रेलवे सीएचआई से निकाली गई रैली रेलवे कालोनी होकर रेलवे अस्पताल पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।