Seema Sajdeh Says She Is Scared To Date Again After Divorce From Sohail Khan Says I Might Get Killed सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा को डेट करने में लगता था डर, कहा- लगा कोई मार देगा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSeema Sajdeh Says She Is Scared To Date Again After Divorce From Sohail Khan Says I Might Get Killed

सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा को डेट करने में लगता था डर, कहा- लगा कोई मार देगा

सीमा सजदेह और सोहेल खान का तलाक हो गया है, लेकिन दोनों के बीच अब भी दोस्ती का रिश्ता है। दोनों साथ में बच्चों की परवरिश भी करते हैं। अब सीमा ने बताया कि कैसे तलाक के बाद वह डेट पर जाने से डरती थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा को डेट करने में लगता था डर, कहा- लगा कोई मार देगा

फैशन डिजाइनर और टीवी स्टार सीमा सजदेह ने सोहेल खान से शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे हैं, हालांकि दोनों का कुछ समय पहले ही तलाक हो गया। दोनों ने 1998 में शादी की थी और साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया। अब सीमा ने हाल ही में बताया कि कैसे तलाक के बाद डेट्स पर जाना उनके लिए डरावना था।

सीमा का डर

जेनिस सेक्वेरिया को दिए इंटरव्यू में सीमा ने कहा, ‘सच बताऊं, यह काफी डरावना पार्ट है। सबने मुझे कहा अरे जाओ थोड़ा अच्छा टाइम स्पेंड करो, मिलो उनसे और बात करो। मैंने काफी एसवीयू के लॉ एंड ऑर्डर देखे और क्योंकि मैंने काफी देखा, मुझे ऐसे लगने लगा कि मुझे कोई मार देगा। मैं सोचती थी क्या होगा अगर वह सीरियल किलर निकला तो।’

डेटिंग ऐप पर की गलती

सीमा ने आगे कहा, ‘मैं एक डेटिंग ऐप पर गई ज्यादा ड्रिंक करने के बाद और हम दोस्त सब साथ आए। मैंने दोस्तों के कहने पर यह सब किया और जब अगले दिन सुबह मैं उठी तो मैंने देखा कि मैंने अपने लिए पार्टनर का जेंडर फीमेल सेलेक्ट किया था। मुझे लगा था मेरा जेंडर पूछा गया है।’

ये भी पढ़ें:सीमा सजदेह बोलीं- जब जज ने कहा, ‘तलाक को मंजूरी मिलती है', तब ऐसा लगा जैसे…

बता दें कि सोहेल से शादी करने से पहले सीमा ने बिजनेसमैन विक्रम अहूजा से सगाई की थी। लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने विक्रम से सगाई तोड़ी और सोहेल के साथ भाग गईं। दोनों का पहले साल 2000 में बेटा हुआ और फिर दूसरा बेटा साल 2011 में। दोनों ने फिर साल 2022 में 24 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।