अपनी ही चोरी हुई कार को अनजाने में खरीदा
इंग्लैंड के सोलिहुल में इवान वेलेंटाइन की काली 2016 मॉडल की कार फरवरी में चोरी हो गई थी। उन्होंने वैसी ही एक दूसरी कार खरीदी, लेकिन जब उन्होंने जीपीएस रिकॉर्ड चेक किया, तो पता चला कि यह वही चोरी हुई...

लंदन, एजेंसी। इंग्लैंड के सोलिहुल में रहने वाले इवान वेलेंटाइन के साथ अजीबोगरीब वाकया हुआ। उनकी काले रंग की 2016 मॉडल की एक कार फरवरी में चोरी हो गई थी। गाड़ी से बेहद लगाव के चलते उन्होंने वैसी ही दूसरी कार खरीदने की ठानी। जल्द ही उन्हें एक कार मिल भी गई। रंग, मॉडल और यहां तक कि कस्टम एग्जॉस्ट सिस्टम भी वही था।
रजिस्ट्रेशन नंबर अलग था, इसलिए शक नहीं हुआ और उन्होंने करीब 22 लाख रुपये चुकाकर कार खरीद ली। लेकिन जब वह नई कार को घर लाए, तो उसमें कुछ जानी-पहचानी चीजें नजर आईं। बूट में क्रिसमस ट्री की पत्तियां और एक सैंडविच बैग में रखा व्हील लॉक नजर आया। शक गहराने पर उन्होंने कार के जीपीएस रिकॉर्ड देखे और चौंक गए। आखिरकार, डीलरशिप पर जांच कराने के बाद पुष्टि हुई कि यह वही कार थी जो कुछ समय पहले चोरी हो गई थी। फिलहाल बीमा कंपनी मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। वेलेंटाइन का कहना है कि उन्होंने जो भी खोया था, वह अनजाने में खुद ही वापस खरीद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।