RPF Rescues Missing Child in Manoharpur and Reunites Him with Family आरपीएफ ने स्टेशन पर भटक रहे बच्चे को किया परिजन के हवाले, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRPF Rescues Missing Child in Manoharpur and Reunites Him with Family

आरपीएफ ने स्टेशन पर भटक रहे बच्चे को किया परिजन के हवाले

मनोहरपुर में चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ ने एक गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है। बच्चा स्कूल के हॉस्टल से भागकर मनोहरपुर प्लेटफार्म पर घूम रहा था। आरपीएफ ने बच्चे की पहचान की और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 26 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ ने स्टेशन पर भटक रहे बच्चे को किया परिजन के हवाले

मनोहरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर आरपीएफ द्वारा एक गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है। आरपीएफके मुताबिक यह बच्चा शुक्रवार की देर शाम मनोहरपुर प्लेटफार्म संख्या एक स्थित बुकिंग काउंटर के पास घूमते हुआ देखा गया था। उसे वहां अकेला देख आरपीएफ के जवानों को संदेह हुआ तो उस बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला की वह बच्चा स्कूल के हॉस्टल से भाग कर आया हुआ है। इस बच्चे का नाम प्रिंस बानरा और पिता सुरेश बानरा है तथा वह सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिक्रमपुर का रहने वाला है। आरपीएफ ने छानबीन की तो पता चला कि वह बच्चा मनोहरपुर स्थित आदिवासी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है। गुरुवार को उस बच्चे के माता पिता स्कूल छोड़ने आए थे और स्कूल में छोड़ने के बाद अपने घर सोनुवा लौट गए थे। इस बीच वह बच्चा बिना बताए अपने स्कूल से निकल गया और अपने घर नहीं जाकर मनोहरपुर में ही अकेला घूम रहा था। इसके बाद देर रात्रि आरपीएफ ने बच्चों के परिजनों को बुलाया और बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। इधर बच्चों के माता पिता ने आरपीएफ को बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा भी उन्हें उसके भागने की सूचना दी गई थी, इसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।