Boyfriend takes fatal step due to girlfriend infidelity lover girlfriend died after getting badly burnt in Roorkee गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर ब्वॉयफ्रेंड का जानलेवा कदम, रुड़की में बुरी तरह से झुलसे प्रेमी-प्रेमिका की मौत, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Boyfriend takes fatal step due to girlfriend infidelity lover girlfriend died after getting badly burnt in Roorkee

गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर ब्वॉयफ्रेंड का जानलेवा कदम, रुड़की में बुरी तरह से झुलसे प्रेमी-प्रेमिका की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर के मेगाखेड़ी निवासी प्रिंस और सलोनी पिछले दस सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे। जबकि सलोनी के बहन बहनोई उसके लिए वर की तलाश कर रहे थे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रुड़की, हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर ब्वॉयफ्रेंड का जानलेवा कदम, रुड़की में बुरी तरह से झुलसे प्रेमी-प्रेमिका की मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर ब्वॉयफ्रेंड ने ऐसा हैरतअंगेज कदम उठाया कि हरकोई हैरान रह गया। प्रेमी ने प्रमिका पर चाकू से वार करने के बाद उसको आग के हवाले कर दिया और फिर खुद भी जल गया।

हादसे में गंभीर रूप से झुलसी प्रेमिका भी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रेमिका पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के मामले में साठ फीसदी झुलसी युवती की शुक्रवार को मौत हो गई है।

बीते बुधवार सुबह प्रेमी प्रिंस ने प्रेमिका सलोनी के जलाने के तुंरत बाद अपने उपर भी ज्वलनशील पदार्थ डालकर गले पर चाकू से वार कर लिया था। नब्बे फीसदी झुलसे प्रिंस की देहरादून हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई थी।

युवती की शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कस्बा निवासी करीब 22 वर्षीय सलोनी अपने माता-पिता की मौत के बाद हरिद्वार के बुधवा शहीद में अपनी बहन के साथ रह रही थी। वहीं एक रेस्टोरेंट में नौकरी कर रही थी।

यूपी के मुजफ्फरनगर के मेगाखेड़ी निवासी प्रिंस और सलोनी पिछले दस सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे। जबकि सलोनी के बहन बहनोई उसके लिए वर की तलाश कर रहे थे। जिससे परेशान प्रिंस ने बीते बुधवार को उसके रेस्टोरेंट में पहुंचकर खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

झुलसी सलोनी को एम्स ले जाया गया था। बाद में परिजन उसे उपचार के लिए मुजफ्फरनगर ले गए जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

यह था मामला

प्रेमी के परिजनों ने जब रिश्ते से इंकार कर दिया तो प्रेमिका के परिजनों ने उसके लिए लड़के की तलाश शुरू कर दी थी। प्रेमी को जब इस बात का पता लगा तो वह सीधा रेस्टोरेंट में पहुंचा और खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। उपचार के दौरान भी रुड़की सिविल अस्पताल में सलोनी बार बार डॉक्टरों से प्रिंस को बचाने की बात करती रही। तहसीलदा ने समय रहते सलोनी का बयान दर्ज कर लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।