School Rally Promotes Road Safety Awareness Among Locals सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने यातायात जागरूकता की निकाली रैली, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSchool Rally Promotes Road Safety Awareness Among Locals

सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने यातायात जागरूकता की निकाली रैली

Hardoi News - पिहानी में सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली निकाली। प्रधानाचार्य मनीष श्रीवास्तव ने इसे हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। बच्चों ने हेलमेट पहनने और नशे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 26 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने यातायात जागरूकता की निकाली रैली

पिहानी। सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने कस्बे में रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विद्यालय के चौदहवें स्थापना दिवस पर आयोजित यातायात जागरूकता रैली में बच्चों ने यातायात के नियमो का पालन करने की अपील लोगों से की। जागरूकता रैली में हाथ मे स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से लोगों को बताया गया कि हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं जिससे आप सुरक्षित घर पहुंच सके। बच्चों ने गुजर रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने आदि के लिए प्रेरित किया गया। रैली में मौजूद इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा न सिर्फ घर के अंदर नही बल्कि बाहर भी सुनिश्चित करें। कहा कि यहां घर के बाहर की सुरक्षा से हमारा तात्पर्य बच्चों की आत्मरक्षा से है, जिसमें सड़क सुरक्षा के नियम भी शामिल हैं। इसके साथ साथ बच्चों को पीछे से आ रहे वाहनों को जाने का रास्ता देने समेत साइकिल से चलने पर उसकी गति का ध्यान रखने के बारे में बताया। यातायात प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ यादव, उप निरीक्षक दीक्षा यादव, राजेंद्र यादव, जगतपाल, आनंद शुक्ला, प्रफुल्ल आदि पुलिस कर्मियो के अलावा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।