Congress Honors Martyrs of Terror Attack in Pahalgam Jammu-Kashmir कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCongress Honors Martyrs of Terror Attack in Pahalgam Jammu-Kashmir

कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

Kausambi News - जिला कांग्रेस कमेटी ने मंझनपुर में कैंडल जलाकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि यह पाकिस्तान की ओर से की गई आतंकी हरकत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

जिला कांग्रेस कमेटी केंद्रीय कार्यालय मंझनपुर में शनिवार को जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए लोगों कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी कांग्रेसी भावविभोर दिखे। श्रद्धांजलि देने केबाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि आतंकी हरकत पाकिस्तान की तरफ से किया गया है यह बहुत ही दु:खद है। भारत देश का एक-एक नागरिक अपने देश के उन सभी शहीद हुए यात्रियों का बदला लेने को बेताब है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द देश के शहीद हुए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि आतंकवादियों के खून से देना सुनिश्चित करे। इस मौके पर अशोक द्विवेदी, राज बहादुर चौधरी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मजहब के नाम पर उन्माद फैलाने वाले पाकिस्तान देश के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाये। कैंडल मार्च में राम बहादुर त्रिपाठी, राजेंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद आरिज़, सरदार हुसैन नैयर रिजवी, मनोज पटेल, महासचिव कौशलेश द्रिवेदी, शशि त्रिपाठी, अर्श, खुर्शीद, श्याम सिंह भदौरिया, हेमंत रावत, नगर अध्यक्ष निक्की पांडेय, मोहम्मद शाहरुख, सचिन पांडेय, उपलक्ष्य पांडेय, निहाल, मोहम्मद अब्बान, शहनाज अली, छोटे लाल, अमृत लाल, बड़का रैदास, गुड्डू रैदास, राकेश पासी, उषा देवी, अनारा देवी, ज्ञान देव भारतीय आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।