पैसा मिलने के बाद भी आवास न बनाने पर 166 लाभार्थियों को नोटिस जारी
Orai News - -एक सप्ताह में काम शुरू करने का दिया गया अल्टीमेटम-समय से आवास निर्माण न होने पर होगी रिकवरी दर्ज कराई जाएगी एफआईआरउरई। संवाददाता ग्रामीण गरीबों को प

उरई। संवाददाता।ग्रामीण गरीबों को पक्के आवास दिलाने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना में कई लाभार्थी ऐसे भी है जो पैसा जारी होने के बाद भी काम शुरू नहीं करा रहे इससे कई लोगों के आवास अधूरे पड़े हैं इसको लेकर अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद में 166 लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनकों स्पष्ट अल्टीमेटम दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर काम पूर्ण करें या फिर उनसे रिकवरी के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों में रह रहे लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत हर साल विभाग को लक्ष्य आवंटित होता है और चयन के उपरांत पात्रों को तीन किस्तों में एक लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई जाती है लेकिन जनपद में कई लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनके खातों में पैसा तो पहुंच गया इसके बाद भी उन्होंने न तो काम शुरू कराया और धनराशि भी निकाल ली और लाभार्थियों को कई बार अधिकारियों द्वारा कई बार आगाह किया जा चुका है कि जारी किए गए पैसे से तत्काल काम शुरू कराया जाए इसके बाद भी उनके कान पर जूं नहीं रेंगी। इस बार अधिकारी ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ सख्ती के मूड में है। जिले में ऐसे कुल 166 लाभार्थियों को चिन्हित का उनको नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही स्पष्ट हिदायत दी गई है कि एक सप्ताह के अंदर अपने आवासों के कार्य पूर्ण कराएं अन्यथा की स्थिति उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर सरकारी धन की रिकवरी की जाएगी। इससे लाभार्थियों में हड़कंप मचा है। साथ ही उन कर्मचारियों के विरुद्व भी कार्रवाई होगी जिनके ऊपर आवासों को पूर्ण कराने का जिम्मा था।
बोले जिम्मेदार
जनपद में कुल 166 लाभार्थी ऐसे पाए गए हैं जिनकी या तो काम की शुरुआत नहीं हुई है या फिर आवास अधूरे पड़े हैं जबकि उनका पैसा रिलीज किया जा चुका है। एक सप्ताह में अगर उक्त लोग अपने आवासों के निर्माण का काम पूर्ण नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पैसा वसूल लिया जाएगा ।
अखिलेश तिवारी, पीडी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।