Samajwadi Party President Shyamlal Pal Condemns Terror Attack Criticizes Central Government s Policies सेना में पर्याप्त भर्तियां होनी चाहिए: श्यामलाल पाल, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsSamajwadi Party President Shyamlal Pal Condemns Terror Attack Criticizes Central Government s Policies

सेना में पर्याप्त भर्तियां होनी चाहिए: श्यामलाल पाल

Farrukhabad-kannauj News - समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने फर्रुखाबाद में आतंकी घटना की निंदा की और केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 27 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
सेना में पर्याप्त भर्तियां होनी चाहिए: श्यामलाल पाल

फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शनिवार को यहां पहुंचे। उन्होंने पहलगाम में आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाये। घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि सपा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अग्निवीर योजना का भी कड़ा विरोध किया। कहा कि सेना में इस योजना को बंद कर पहले जैसी सेना में भर्ती होनी चाहिए। वन नेशनल वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार वन नेशन वन एजूकेशन की बात नही करती बल्कि शिक्षा व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रही है। भाजपा सरकार पर बरसते हुये कहा कि एससी, ओबीसी आरक्षण योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लोक सेवसा आयोग में अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त करायी थी। इसी से समान अवसर सुनिश्चित हुआ। प्रदेश अध्यक्ष अंगूरीबाग स्थित चंद्रपाल यादव के निवास पर पहुंचे तो वहीं याकूतगंज में जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव के विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों से संवाद किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मुनीर अहमद, प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव, अंशू पाल आदि मौजूद रहे। जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।