लव, सेक्स और धोखा! नजाकत हुसैन ने देवराज बन फंसाया, अश्लील वीडियो दिखा ब्लैकमेल
मेरठ में लव, सेक्स और धोखे की शिकार एक युवती के समर्थन में शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जागृति विहार में किराए पर रह रहे एक युवक को दबोच कर उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। युवक डेढ़ वर्ष तक नाम छिपाकर युवती को धोखा देता रहा।

मेरठ में लव, सेक्स और धोखे की शिकार एक युवती के समर्थन में शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जागृति विहार में किराए पर रह रहे एक युवक को दबोच कर उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। युवक डेढ़ वर्ष तक नाम छिपाकर युवती को धोखा देता रहा। सच्चाई पता चलने पर युवती ने दूरी बनाई तो वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आया और युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा। मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की दोस्ती डेढ़ वर्ष पहले जागृति विहार में किराये पर रहने वाले युवक से हुई। युवक ने नाम देवराज बताया और प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती को पता चला कि वह गैर पक्ष का है। उसने युवक से दूरी बना ली।
आरोपी ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाई और शादी न करने पर उसे वायरल करने की धमकी दी। शनिवार को युवती अपने दोस्तों व कुछ अन्य लोगों को लेकर जागृति विहार स्थित उसके मकान पर पहुंची। लोगों ने आरोपी का आधार कार्ड देखा तो पता चला वह अमरोहा का निवासी है और उसका नाम नजाकत हुसैन पुत्र अहमद अली है। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही भी वहां पहुंच गए। खुलासा हुआ कि आरोपी ने दो-तीन युवतियों को और फंसाया हुआ है। एसएचओ मेडिकल शीलेश सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को दबोचकर थाने आ गए। यहां युवती की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।
अश्लील वीडियो बनाई हत्या की दे रहा धमकी
गाजियाबाद के लोनी निवासी युवक ने अपने भाई के साले पर अश्लील वीडियो बनाने और हत्या की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। लोनी निवासी युवक ने बताया कि उसके छोटे भाई की ससुराल सरधना में है। उसकी बहन सरधना आई थी। आरोपी ने उसकी बहन को नशीला पदार्थ देकर उसकी वीडियो बना ली। आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मेडिकल में एक युवती ने लिखित शिकायत की है। पुलिस उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।